Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार स्टारर ‘हाउसफुल-4’ से साजिद खान की हुई वापसी, 2019 की दिवाली अभी से बुक

अक्षय कुमार स्टारर ‘हाउसफुल-4’ से साजिद खान की हुई वापसी, 2019 की दिवाली अभी से बुक

इस दिवाली गोलमाल की सीरीज गोलमाल अगेन ने धमाकेदार कमाई की. लगता है इससे इंस्पायर होकर प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला ने भी अपनी सुपरहिट कॉमेडी सीरीज हाउसफुल की अगली इंस्टोलमेंट की घोषणा कर दी है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2017 07:33:48 IST
मुंबई. इस दिवाली गोलमाल की सीरीज गोलमाल अगेन ने धमाकेदार कमाई की. लगता है इससे इंस्पायर होकर प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला ने भी अपनी सुपरहिट कॉमेडी सीरीज हाउसफुल की अगली इंस्टोलमेंट की घोषणा कर दी है. जी हां, साजिद खान ने 2019 की दिवाली को अभी से बुक कर लिया है. 2019 दिवाली के मौके पर नाडियावाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने फिल्‍म ‘हाउसफुल 4’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार होंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की थीम पुनर्जन्‍म होगी.
 
बता दें इससे पहले 2016 में हाउसफुल-3 ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाया था. इस फिल्म ने 195 करोड़ की कमाई की थी. हाउसफुल-3 साजिद-फरहद ने डॉयरेक्ट की थी. ये फिल्म अक्षय कुमार, जैकलीन, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख,लीसा हेयडेन और नरगिस फाकरी स्टारर थीं. इसके अलावा हाउसफुल-2 और हाउसफुल-1 को भी सुपरहिट रही थी. इन दोनों फिल्म को साजिद खान ने डॉयरेक्ट किया था. बता दें कि 2019 की ईद को पहले ही सलमान खान ने बुक कर ली है. बताया जा रहा है कि 2019 की ईद पर आने वाली फिल्म का नाम ‘भारत’ बताया जा रहा है.
गौरतलब है कि साजिद खान ने अपने सिनमाई करियर में कई फिल्मों का निर्देशन किया है. साजिद खान ने फिल्म ‘डरना जरूरी है’ से डॉयरेक्शन करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने हे बेबी, हाउसफुल-1, हाउसफुल-2, हमशक्कलस, हिम्मतवाला जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. जबकि हिम्मतवाला फिल्म का काफी खराब प्रदर्शन रहा था. जबकि इसके बाद ही उनकी अगली फिल्म हमशक्कलस का भी यही हाल रहा था. अब देखना होगा कि एक बार फिर साजिद खान हाउसफुल से अपनी किस्मत चमका सकते हैं. 
 
 

Tags