Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • श्याम रंगीला का एक्ट ना चलाने पर राजू श्रीवास्तव ने की चैनल की निंदा, कहा- अपनी मिमिक्री देखकर खुश होते हैं पीएम नरेंद्र मोदी

श्याम रंगीला का एक्ट ना चलाने पर राजू श्रीवास्तव ने की चैनल की निंदा, कहा- अपनी मिमिक्री देखकर खुश होते हैं पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला द्वारा स्टार प्लस चैनल पर उनकी मिमिक्री का प्रसारण ना करने का आरोप लगने के बाद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने स्टार प्लस की निंदा की है.

Shyam Rangeela, Great Laughter Challenge, Prime Minister Narendra Modi’s mimicry, Congress vice president, Rahul Gandhi, Modi Rahul Act by Shyam Rangeela
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2017 06:13:49 IST
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला द्वारा स्टार प्लस चैनल पर उनकी मिमिक्री का प्रसारण ना करने का आरोप लगने के बाद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने स्टार प्लस की निंदा की है. दरअसल स्टार प्लस के कार्यक्रम ग्रेट लॉफ्टर चैलेंच के प्रतियोगी श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री की थी, अब उनका आरोप है कि चैनल उस पर्फारमेंस को चैनल पर नहीं चला रहा है. इसपर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने चैनल की निंदा करते हुए कहा है कि असल में पीएम मोदी अपनी मिमिक्री देखखर कुश होते हैं. 
 
कॉमेडिन श्याम रंगीला ने जनरल एंटरटेनमेंट चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि चैनल उनका एक्ट इस आधार पर नहीं दिखाना चाहता क्योंकि उस एक्स में पीएम मोदी के साथ-साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भी मिमिक्री है. ऐसे में चैनल को डर है कि कहीं लोग पीएम मोदी और राहुल गांधी की मिमिक्री देखकर भड़क ना जाएं और स्टार प्लस के खिलाफ प्रदर्शन ना करने लगें. श्याम रंगीला के आरोपों के बाद कई कॉमेडियन और कलाकार चैनल के इस रवैये की निंदा कर चुके हैं. 
 
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कहा कि ‘मैं चैनल को ये मैसेज देना चाहता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी खुद अपनी मिमिक्री को देखकर खुश होते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने खुद मुझसे कहा है कि ‘ अगर आप चाहें तो मेरे मिमिक्री कर सकते हैं बस इतना ध्यान रखें कि जनता को आनंद आना चाहिए.’ उन्होंने ये भी कहा कि कलाकार को लिए किसी के भी साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए चाहे वो आम आदमी हो या फिर कोई पावरफुल शख्स. 
 

Tags