Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: बिहार पर कमेंट कर फंसे सलमान खान, ट्विटर पर लोग बोले- हां बिहार में बोलते हैं ‘ब्रो’

बिग बॉस 11: बिहार पर कमेंट कर फंसे सलमान खान, ट्विटर पर लोग बोले- हां बिहार में बोलते हैं ‘ब्रो’

सलमान खान ने इस हफ्ते वीकेंड का वार में बिहार से फोन कर रहे कॉलर से ये कह दिया कि बिहार में भी ब्रो बोलते हैं क्या?

Bigg Boss 11, Salman Khan, Salman Khan on Bihar, Bigg Boss Jyoti Kumari, Bigg Boss Jyoti Kumari Eviction, Bigg Boss Rating
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2017 08:39:01 IST
नई दिल्ली: रियालिटी शो बिग बॉस सीजन 11 इन दिनों खूब चर्चा में है. शो के होस्ट सलमान खान की वजह से शो और भी फेमस हो रहा है. सलमान खान हर वीकेंड पर आते हैं और घरवालों से बात करते हैं. लेकिन हफ्ते सलमान खान ने शो होस्ट करने के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसकी सोशल मीडिया पर खूब निंदा होने लगी. दरअसल 29 अक्टूबर को प्रसारित हुए एपिसोड में सलमान खान ने बिहार से आई हुईं प्रतियोगी ज्योति कुमारी को घर से बाहर कर दिया क्योंकि उन्हें ज्यादा वोट नहीं मिले. शो के कॉन्सेप्ट के अनुसार कॉलर ऑफ द वीक सलमान खान को फोन करता है और किसी भी घरवाले से सवाल पूछता है. इस हफ्ते जिस कॉलर का फोन आया वो बिहार से था और उसने रैपर आकाश डडलानी से बात करते हुए उन्हें ‘ब्रो’ कहकर संबोधित किया. इसपर सलमान खान ने कॉलर से ये कहा कि ‘ अरे वाह, बिहार में भी ‘ब्रो’ बोलते हैं? 
 
सलमान खान के इस बयान की ट्विटर पर कड़े शब्दों में निंदा की गई. लोगों ने कहा कि बिहार में कई लोग इंग्लिश बोल सकते हैं और कई लोग ऐसे हैं जो कई क्षेत्रों में शीर्ष स्थान पर हैं. लोगों ने सलमान खान को नसीहत देते हुए कहा कि ‘सलमान ब्रो, अपने दर्कों को सही दिशा दें और बिहारी या किसी भी और शख्स की जाति या स्थान के मुताबिक उसके बारे में कोई पूर्वानुमान ना लगाएं.
 
गौरतलब है कि सलमान खान के शो बिग बॉस की रेटिंग लगातार गिर रही है जिसको लेकर चैनल भी चिंता में है. जानकारी के मुताबिक सलमान खान का बिग बॉस फिलहाल टॉप 10 शो के लिस्ट में भी नहीं आया है. 
 
 

Tags