Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान: ये हैं शाहरुख खान की 10 सुपरहिट फिल्में

हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान: ये हैं शाहरुख खान की 10 सुपरहिट फिल्में

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज 52 साल के हो गए हैं. शाहरुख ने 1992 में फिल्म 'दीवाना' से बॉलीवुड में कदम रखा था.

Happy Birthday Shah rukh Khan, Shah rukh Khan hit movies, Shah Rukh Khan Movies List, Best Shah rukh Khan Movies, Shahrukh Superhit movies, Shah Rukh Khan Flops, Shah Rukh Khan Blockbusters
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2017 01:32:34 IST

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज 52 साल के हो गए हैं. शाहरुख ने 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म सफल हुई और उन्हें इसके लिए फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी दिया गया. इसके बाद शाहरुख ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 1993 में आई ‘बाजीगर’ और ‘डर’ जैसी फिल्मों में शाहरुख नेगेटिव रोल्स में भी नजर आए. यश चोपड़ा की फिल्मों ने शाहरुख को बॉलीवुड को रोमांस किंग बना दिया. अपने 23 साल के लंबे करियर में शाहरुख ने कई उतार-चढ़ाव भी देखे. इस दौरान उन्होंने कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप फिल्में दीं. ज्यादातर फिल्में हिट रहीं. इस मौके हम आपको बता रहे हैं शाहरुख की 10 बड़ी हिट फिल्मों के बारे में.

1- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे- इस फिल्म को किसी के परिचय की जरूरत नहीं है. बस ‘डीडीएलजे’ नाम ही काफी है. शाहरुख और काजोल स्टारर इस रोमांटिक फिल्म ने दर्शकों पर ऐसा जादू चलाया कि रिलीज के 20 साल बाद भी ये फिल्म मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर से उतर नहीं सकी. डीडीएलजे ने उन्हें बॉलीवुड की बेस्ट रोमांटिक जोड़ी बना दिया.
 
2- बाजीगर- शाहरुख ने अपने शुरुआती करियर में अलग-अलग तरह के रोल आजमाए. 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ में शाहरुख नेगेटिव रोल में नजर आए. काजोल, शिल्पा शेट्टी स्टारर इस फिल्म में एक शातिर किलर के रोल को शाहरुख ने बखूबी पर्दे पर उतारा. ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई और इसे आज भी शाहरुख के करियर की सबसे ज्यादा हिट फिल्मों में शुमार किया जाता है
 
3- कभी खुशी कभी गम- करण जौहर अपनी फिल्मों को ‘लार्जर देन लाइफ’ बनाने के लिए जाने जाते हैं और ‘कभी खुशी कभी गम’ भी उन्हीं में से एक है. अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, रितिक रोशन और करीना कपूर जैसी शानदार स्टारकास्ट के साथ बनाई गई इस फिल्म में शाहरुख ने फिल्म को काफी हद तक अपने दम पर आगे बढ़ाया.
 
4- कुछ कुछ होता है- इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में शाहरुख के साथ आपोजिट कजन सिस्टर्स रानी मुखर्जी और काजोल नजर आईं थी. करण जौहर ने इस फिल्म से बतौर निर्देशक शुरुआत की थी. फिल्म को न सिर्फ आलोचकों ने सराहा, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड तोड़े. शाहरुख और काजोल की केमिस्ट्री ने एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर जादू चलाया. इस फिल्म ने कई बड़ी कैटेगरीज में अवॉर्ड अपने नाम किए और शाहरुख को और लोकप्रिय बना दिया.
 
5- वीर जारा- भारतऔर पाकिस्तान की सरहदों को पार कर दो प्यार करने वाले किस तरह एक-दूसरे के लिए अपनी जिंदगी काट देते हैं, ये इस फिल्म में खूबसूरती से पेश किया गया था. प्रीति जिंटा और शाहरुख खान स्टारर ये फिल्म आज भी दर्शकों के लिए खास है. फिल्म में शाहरुख ने बेहतरीन एक्टिंग का उदाहरण पेश किया था.
 
6- चेन्नई एक्सप्रेस- 2013 में आई इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था. फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहरुख की जबरदस्त केमिस्ट्री देखकर दर्शक हैरान थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
 
7- देवदास- संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में शाहरुख ने शराबी देवदास का रोल किया था. ये फिल्म शाहरुख के करियर की बेहद अहम फिल्मों में से एक है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित भी लीड रोल्स में थी.
 
8- ओम शांति ओम- शाहरुख ने पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर अपने सिक्स पैक एब्स दिखाए थे, जिसके बाद से बॉलीवुड में एब्स दिखाने का चलन शुरू हो गया. इतना ही नहीं, शाहरुख ने इस फिल्म में शानदार एक्टिंग भी की. उन्होंने इस फिल्म में डबल रोल किया था. इस फिल्म से शाहरुख ने साफ कर दिया था कि वो ही बॉलीवुड के बादशाह हैं.
 
9- माई नेम इज खान- शाहरुख ने करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऑटिज्म से पीड़ित एक मुस्लिम व्यक्ति का रोल किया था. बेशक ये रोल बेहद चुनौतीपूर्ण था और शाहरुख ने इसे पर्दे पर बखूबी उतारने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी. शाहरुख और काजोल स्टारर इस फिल्म ने न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में दर्शकों की प्रशंसा बटोरी.
 
10- डॉन- ये फिल्म 1978 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ की रीमेक थी. फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख ने भी डबल रोल किया. एक सीधे-सादे गंगा किनारे वाले छोरे और डॉन के रोल्स को उन्हों ने बखूबी निभाया. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी इंपॉर्टेंट रोल में थीं.

दीपिका, कटरीना, आलिया संग शाहरुख के बर्थ डे पार्टी में पहुंचे सितारे, देखें Photos

Tags