Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की इन शानदार मूवीज के बेस्ट लुक्स तो शायद ही कोई भूल पाए

Happy Birthday Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की इन शानदार मूवीज के बेस्ट लुक्स तो शायद ही कोई भूल पाए

शाहरुख खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं, किंग खान के जन्मदिन की तैयारियां जोरों-शोरों से जल रही हैं. आज हम शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनकी कुछ शानदार मूवीज के बेस्ट लुक्स तो शायद ही कोई भूल पाए.

Shah Rukh Khan Look, Shah Rukh Khan Birthday, Shah Rukh Khan 52nd Birthday, Shah Rukh Khan look in Don, Shah Rukh Khan Movies, Shah Rukh Khan in chennai express, Shah Rukh Khan in Raees, Shah Rukh Khan look in chak de india, Shah Rukh Khan look in mohabbatein, Shah Rukh Khan beard look, Shah Rukh Khan in Dilwale
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2017 04:43:39 IST
मुंबई: शाहरुख खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं, किंग खान के जन्मदिन की तैयारियां जोरों-शोरों से जल रही हैं. आज हम शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनकी कुछ शानदार लुक वाली तस्वीरें दिखाएंगे. आज रात अलीबाग स्थित उनके फार्महाउस पर ग्रेंड बर्थडे पार्टी का आयोजन होगा. क्या आप लोग जानते हैं कि बड़े पर्दे के सुपरहीरो शाहरुख खान कभी एक्टिंग करना ही नहीं चाहते थे, वह इंडियन आर्मी में जॉब करना चाहते थे. यही वजह थी कि उन्होंने एक आर्मी स्कूल में एडमिशन भी लिया था लेकिन उनकी मां नहीं चाहती थीं कि शाहरुख आर्मी में जाएं.
 
आज हम शाहरुख खान से जुड़ी कुछ ऐसी बातों से आपको रू-ब-रू कराएंगे जिनसे आप अभी तक अंजान हैं. किंग खान की जिंदगी में एक दौरा ऐसा भी आया जब उन्होंने जिंदा रहने के लिए अपना कैमरा तक बेच दिया था. बता दें कि ये उन दिनों की बात है जब शाहरुख खान दिल्ली में थिएटर कर रहे थे. 
 
Inkhabar
 
Inkhabar
 
हर साल शाहरुख खान तकरीबन 202 करोड़ रुपए कमाते हैं, बता दें कि वह ऐसी फिल्मों की वजह से सुपरस्टार बने जिन्हें अन्य कलाकारों ने ठुकरा दिया था. शाहरुख की पहली फिल्म दिवाना थी, इस फिल्म में जो किरदार किंग खान को दिया गया उसके लिए फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद साउथ के स्टार नागार्जुन थे. 
 
Inkhabar
 
बता दें कि शाहरुख खान जब दिल्ली से मुंबई आए तो जो उन्हें पहला ऑफर मिला उनमें से एक हेमा मालिनी निर्देशित फिल्म ‘दिल आसनां है’ भी थी. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म की निर्माता और निर्देशक हेमा मालिनी ही थीं. 
 
Inkhabar
 
शाहरुख खान ने दिल्ली की गलियों में अपना बचपन गुजारा, कॉलेज की बदमाशियों से लेकर मुंबई के जुहू बीच पर सरेआम अपने प्यार, गौरी का हाथ मांगने की कहानी भी लाजवाब रही हैं.
 
Inkhabar
 
शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की, बड़े पर्दे पर उन्होंने फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. शाहरुख ने एक से बढ़कर हिट फिल्में दीं और बेस्ट एक्टर के लिए 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता.
 
Inkhabar
 
शाहरुख खान नाम को तो पूरी दुनिया जानती है लेकिन क्या आप किंग खान के असली नाम से वाकीफ हैं? अगर नहीं तो आइए आज हम आपको शाहरुख खान के असली नाम बताते हैं. शाहरुख का असली नाम अब्दुल रहमान है.
 
Inkhabar
 
शाहरुख खान के करीबी सूत्र बताते हैं कि उन्हें परफ्यूम्स का काफी शौक रहा है और वह कई तरह के परफ्यूम की शॉपिंग खूब करते हैं. बता दें कि किंग खान के पास परफ्यूम्स का काफी कलेक्शन हैं.
 
Inkhabar
 
शाहरुख खान ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बाजीगर,कुछ कुछ होता है,वीर जारा और देवदास, ओम शांति ओमजैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. 
 
Inkhabar
 
शाहरुख खान के बारे में एक और खास बात पता चली थी कि जब वह 6 साल के थे तो उनकी नानी ने उन्हें गोद ले लिया था जिसके बाद वह अपनी नानी के साथ ही रहा करते थे. बता दें कि नानी के गुजर जाने के बाद शाहरुख फिर से अपने पैरेंट्स के पास चले गए थे.
 
Inkhabar

ये भी पढ़ें-HB’d Shahrukh Khan: शाहरुख खान के ये रोमांटिक गाने आज भी युवाओं की जुबां पर रहते हैं

ये भी पढ़ें-HB’d Shahrukh Khan: शाहरुख खान के ये रोमांटिक गाने आज भी युवाओं की जुबां पर रहते हैं

Tags