Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल शर्मा की ‘फिरंगी’ का दूसरा गाना ‘सजना सोहन जीहा’ रिलीज, इशिता दत्ता को छिपकर ताड़ते नजर आए कॉमेडी किंग

कपिल शर्मा की ‘फिरंगी’ का दूसरा गाना ‘सजना सोहन जीहा’ रिलीज, इशिता दत्ता को छिपकर ताड़ते नजर आए कॉमेडी किंग

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई है. अब कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी का दूसरा गाना रिलीज कर दिय़ा गया है. इस गाने का टाइटल है Sajna Sohne Jiha. हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया था, इस गाने का टाइटल था 'ओय फिरंगी'... इससे पहले कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है.

Kapil Sharma, firangi, Firangi new song Sajna Sohne Jiha, Sajna Sohne Jiha, firangi first song, kapil sharma film, Oye Firangi, Firangi first song Oye Firangi, Bollywood news, Entertainment News
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2017 07:34:31 IST
मुंबई: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई है. अब कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी का दूसरा गाना रिलीज कर दिय़ा गया है. इस गाने का टाइटल है Sajna Sohne Jiha. हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया था, इस गाने का टाइटल था  ‘ओय फिरंगी’… इससे पहले कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया था. कपिल शर्मा फिल्म फिरंगी का नया गाना Sajna Sohne Jiha एक रोमांटिंक सॉन्ग है.
 
इस गाने में कपिल शर्मा फिल्म की एक्ट्रेस इशिता दत्ता के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने के बोल एकदम पंजाबी है. फिरंगी फिल्म के इस गाने में दिखाया गय़ा है किस तरह से अपने गांव की एक शादी में पहुंचे हैं और वहां उनकी नजर इशिता दत्ता पर पड़ती हैं और उन्हें अपना दिल दे बैठते हैं. कपिल शर्मा शादी के माहौल में उन्हें बार-बर ताड़ते हैं. कपिल की नजर इशिता से हटने का नाम नहीं लेती है. वहीं दूसरी ओर इशिता भी छिप-छिपकर कपिल को देखती हैं.
 
कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी के नए गाने Sajna Sohne Jiha को अपनी खूबसूरत आवाज ज्योति नूरन ने दिया है, जबकि गाने के लिरिक्स डॉ. देवेन्द्र काफिर ने लिखे हैं और म्यूजिक जतिन्द्र शाह ने दिया है. वहीं इससे पहले फिल्म का पहला गाना ‘ओय फिरंगी’ कपिल शर्मा में एक सिपाही के लुक में नजर आ रहे हैं. गाने में कपिल शर्मा एक ऐसे सिपाही के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसका नाम मंगा है और अंग्रेजों के लिए नौकरी करता है. इतना ही नहीं ओय फिरंगी गाने में कपिल शर्मा का कॉमेडी अवतार भी देखने को मिल रहा है. जो कि अंग्रेजों की नौकरी भी काफी मजे से कर रहा है. 
 
हाल ही में कपिल शर्मा की इस फिल्म ‘फिरंगी’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. फिरंगी के ट्रेलर में 15 अगस्त, 1947 यानी आजादी से पहले की झलक देखने को मिलती है. फिरंगी के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा का किरदार मंगे नाम के एक लड़के का है जो पंजाब के एक गांव का रहने वाला है, जिसे अंग्रेजों से बेहद प्यार है और उसे अंग्रेजों के यहां नौकरी मिल जाती है लेकिन गांव वाले उसे पसंद नहीं करते हैं. इसके अलावा फिरंगी के ट्रेलर में कई कॉमेडी सीन्स हैं. साथ ही फिल्म के ट्रेलर में कपिल शर्मा लात मारकर अंग्रेजों का दर्द दूर करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि कपिल शर्मा की यह फिल्म ‘फिरंगी’ 24 नवंबर को रिलीज हो रही है.
 

 
 
 

Tags