Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बोल्ड सीन’ करने में असहज महसूस करती हूं: सोनाक्षी सिन्हा

‘बोल्ड सीन’ करने में असहज महसूस करती हूं: सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा की आगामी फिल्म इत्तेफाक दो दिन बाद यानी की 3 नवंबर 2017 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी कमजोरी को जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें अपने को-स्टार्स को बोल्ड सीन करते समय असहज महसूस होता है.

Ittefaq, Sonakshi Sinha, Seductive scenes, Karan Johar, Dharma Productions, Shah Rukh Khan, Red Chillies Entertainment, Hrithik Roshan, Sidharth Malhotra, Akshaye Khanna,Interrogation with Karan Johar show
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2017 08:18:17 IST
मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा की आगामी फिल्म इत्तेफाक दो दिन बाद यानी की 3 नवंबर 2017 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. बॉलीवुड स्टार्स की कोई न कोई कमजोरी होती है और ऐसी ही एक कमजोरी सोनाक्षी सिन्हा की भी है. सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इसी कमजोरी को जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें अपने को-स्टार्स को बोल्ड सीन करते समय असहज महसूस होता है. सोनाक्षी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना अपनी आगामी फिल्म इत्तेफाक के प्रमोशन के लिए स्पेशल शो ‘इटेरोगेशन विद करण जौहर’ में नजर आए. 
 
करण जौहर ने जब सोनाक्षी सिन्हा से पूछा गया कि उन्हें इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ बोल्ड सीन में आनंद आया तो इस बात का जवाब देते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि हर एक्टर में एक ऐसी चीज होती है जिसे वह अच्छे ढंग से नहीं निभा पाता या उसे करने में असहज महसूस करता है, उदाहरण के लिए कॉमेडी, इमेशनल या बोल्ड सीन. ये वास्तव में बेहद असुविधाजनक होता है. करण जौहर और शाहरुख खान के प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘इत्तेफाक’ इसी हफ्ते रिलीज हो रही है. फिल्‍म के करण जौहर अपने जाने पहचाने अंदाज में इस फिल्‍म की कास्‍ट के साथ इंटरव्‍यू करते नजर आए.
 
सोनाक्षी का कहना है कि ‘मैं कैमरे पर बोल्ड सीन वाले सीन करने में उतनी सहज नहीं हूं. हालांकि मैं बहुत अच्‍छी एक्‍ट्रेस हूं इसलिए आपको वो समझ नहीं आता, लेकिन मैं असहज होती हूं.’ सोनाक्षी सिन्हा ने कहा सिद्धार्थ के साथ नहीं बल्कि कैमरे के सामने बोल्ड सीन वाले सीन करने में असहज महसूस करती हूं. ‘इटेरोगेशन विद करण जौहर’ शो में सोनाक्षी सिन्हा ने इस बात का भी खुलासा किया कि स्कूल में उनका पहला क्रश अभिनेता रितिक रोशन पर था. सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि रितिक रोशन ही एक ऐसे अभिनेता है जिनके पोस्टर मेरे रूप में लगे हैं.
 
फिल्म इत्तेफाक को करण जौहर के धर्म प्रोडक्शंस और शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म यश चोपड़ा की साल 1969 में आई कल्ट क्लासिक ‘इत्तेफाक’ की रीमेक है. इस रीमेक में अक्षय के साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली हैं. 
 

 

Tags