Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Halloween 2017: सुपरवुमन बनीं सनी लियोनी, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखे मजेदार कमेंट्स

Halloween 2017: सुपरवुमन बनीं सनी लियोनी, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखे मजेदार कमेंट्स

दुनिया के कई देश के लोग इनदिनों जोरों-शोरों से हैलोवीन के सेलिब्रेशन में डूबे हैं. हालीवुड से लेकर बॉलीवुड तक इसके अलावा दूनिया भर की फिल्म इंडस्ट्री के लोग हैलोवीन के मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी अजीबो-गरीब तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं.

Sunny leone, Superwoman, Superwoman Sunny leone, Sunny leone in Superwoman Costume, Halloween, Sunny Leone instagram, Sunny leone photos, Sunny leone video, Sunny leone hot pics, Sunny leone movies, Sunny leone Songs, Eertainment News, Bollywood News
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2017 12:34:30 IST
मुंबई: दुनिया के कई देश के लोग इनदिनों जोरों-शोरों से हैलोवीन के सेलिब्रेशन में डूबे हैं. हालीवुड से लेकर बॉलीवुड तक इसके अलावा दूनिया भर की फिल्म इंडस्ट्री के लोग हैलोवीन के मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी अजीबो-गरीब तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान लोग भूत-प्रेत के गेटअप में नजर आते हैं और स्टार्स भी इसी गेटअप में मेकअप करके अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं, लेकिन ये मौके पर बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी सुपरवुमेन के लुक में नजर आईं.
 
दरअसल सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में सनी लियोनी सुपरवुमेन के कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करतके हुए सनी लियोनी ने सभी को हैलोवीन की शुभकामनाएं दी हैं. सनी लियोनी ने आगे यह भी लिखा है कि डरने की जरूरत नहीं है सुपरवुमेन आपकी रक्षा करने के लिए मौजूद है.
 
इसके अलावा सनी लियोनी ने इस मौके पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में भी सनी लियोनी सुपरवुमेन के ही लुक में नजर आ रही हैं और हैलोवीन की बधाई देते हुए नजर आ रही हैं. वहीं सनी लियोनी की ये तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.
 

Here I come to save the day!! Lol

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी लियोनी के फैन्स उन्हें सुपरवुमेन के लुक में काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी इन तस्वीरों पर जमकर तारीफ भी की है. बता दें कि सनी लियोनी से पहले निया शर्मा ने भी हैलोवीन के मौके पर अपनी एक हॉट तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में उन्होंने डार्क ब्लू रंग की लिपस्टिक लगा रखी थी. अपनी लिपस्टिक के कलर को लेकर निया शर्मा सोशल मीडिया ट्रोल हो गईं. यूजर्स ने निया शर्मा की इन तस्वीरों पर कई भद्दे कमेंट भी किए.
 

Ok good night everyone! Hope your dreams and scary and spooky! Hahahahahahaha!!!!!!!!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

बता दें कि हैलोवीन डे हर साल 31 अक्टूबर की रात को मनाया जाता है. हैलोवीन की धूम ज्यादातर आयरलैंड, अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया में देखी जाती है लेकिन अब हैलोवीन सेलिब्रेशन में इंडिया भी पीछे नहीं है.

Happy #halloween everybody!! Don't be scared.. Superwoman is here to save you'll!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

 

Happy #halloween everybody!! Don't be scared.. Superwoman is here to save you'll!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

 


Tags