Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पद्मावती विवाद: गुजरात बीजेपी ने कहा, रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी असल में कभी मिले ही नहीं

पद्मावती विवाद: गुजरात बीजेपी ने कहा, रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी असल में कभी मिले ही नहीं

दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर मूवी पद्मावती को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म पद्मावती को लेकर संजय लीला भंसाली और फिल्म मेकर्स पर राजनेताओं और दक्षिणपंथी संगठनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है.

Padmavati, Padmavati Movie, Alauddin Khilji, Deepika Padukone, Sanjay Leela Bhansali, Ranveer Singh, Shahid Kapoor, Gujarat, BJP, delete controversial scene from Padmavati
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2017 06:00:09 IST

मुंबई: पद्मावती विवाद: दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर मूवी पद्मावती को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म पद्मावती को लेकर संजय लीला भंसाली और फिल्म मेकर्स पर राजनेताओं और दक्षिणपंथी संगठनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. अब गुजरात बीजेपी ने भी संजयय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल गुजरात बीजेपी प्रवक्ता आई.के जड़ेजा ने जानकारी देते बताया कि पार्टी कि तरफ से फिल्म पद्मावती को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इसके रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है.

जड़ेजा ने घोषणा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि फिल्म पद्मावती की रिलीज पर रोक लगाया जाए, क्योंकि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया गया है. उन्होंने बताया कि पार्टी की तरफ से फिल्म सेंसर बोर्ड को भी एक लेटर लिखा गया है, जिसमें फिल्म पद्मावती की फिर से जांच की मांग की गई है. जडेजा ने बताया कि उन्हें क्षत्रिए समाज से जुड़े कई प्रतिनिधियों ने बताया है कि पद्मावती में इतिहास के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है. जडेजा ने आगे यह भी कहा कि चुनाव आयोग को क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों के लिए फिल्म पद्मावती की रिलीज से पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि गुजरात चुनावों से पहले होने वाले अनावश्यक तनाव को रोकने में सहायाता मिले. इसके अलावा बीजेपी नेता दावा करते हुए यह भी कहा है कि रियल लाईफ में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी की कभी मुलाकात ही नहीं हुई थी.

वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पर बैन की मांग की हैं. जयकुमार रावल ने फिल्म पर बैन की मांग करते हुए कहा है कि फिल्म पद्मावती राजपूत समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचा सकती है और राज्य में अशांति पैदा कर सकती है.

बता दें की संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गुजरात में 9 और 14 तारीख को चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में जाहिर है बीजेपी चुनाव में किसी तरह का कोई कलेश नहीं चाहती है.पद्मावती विवाद की शुरुआत तभी हो गई थी जब संजय लीला भंसाली ने रानी पद्मावती पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था. राजस्थान की करनी सेना लगातार इस फिल्म को लेकर विरोध कर रही है. भंसाली पर फिल्म का विरोध करने वालों ने हमला तक किया था. फिल्म के सेट पर दो बार बड़ा हमला हो चुका है जिसमें करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था.

Tags