Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11: पुनीश शर्मा बने घर के नए कैप्टन, हितेन तेजवानी और बेनफाश शोनवाल्ला की साइकिल हुई पंचर

Bigg Boss 11: पुनीश शर्मा बने घर के नए कैप्टन, हितेन तेजवानी और बेनफाश शोनवाल्ला की साइकिल हुई पंचर

सलमान खान की मेजबानी वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 दिन पर दिन लोगों के लिए और भी मजेदार होता जा रहा है. बिग बॉस के घर में पुनीश शर्मा नए कैप्टन चुन लिए गए हैं. दरअसल, बिग बॉस ने घर के नए कैप्टन के चुनाव के लिए एक टास्क दिया था, खबर के अनुसार पुनीश शर्मा इस टास्क में जीत गए और घर के नए कैप्टन बन गए हैं.

Bigg Boss 11, Bigg Boss, Salman Khan, Puneesh Sharma, Hiten Tejwani, Benafsha Soonawalla, Akash Dadlani, Vikas Gupta And Shilpa Shinde, Vikas Gupta, Shilpa Shinde, Vikas and Shilpa Figh
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2017 07:37:45 IST
मुंबई: सलमान खान की मेजबानी वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 दिन पर दिन लोगों के लिए और भी मजेदार होता जा रहा है. बिग बॉस के घर में पुनीश शर्मा नए कैप्टन चुन लिए गए हैं. दरअसल, बिग बॉस ने घर के नए कैप्टन के चुनाव के लिए एक टास्क दिया था, खबर के अनुसार पुनीश शर्मा इस टास्क में जीत गए और घर के नए कैप्टन बन गए हैं. बिग बॉस 11 में आज यानि 3 नवंबर को दिखाए जाने वाले एपिसोड में बिग बॉस  सभी घरवालों को आपसी सहमति से घर के दो ऐसे सदस्यों का चुनाव करने के लिए कहते हैं जो कैप्टेंसी टॉस्क में हिस्सा ले सकें.
 
वहीं लग्जरी बजट के दौरान सभी घरवालों में बिनाप्शा सबसे ज्यादा प्वाइंट हासिल कर पहले ही कैप्टेंसी पद की दावेदार बन चुकी हैं. जिसके बाद सभी घरवाले टास्क के लिए हितेन तेजवानी, पुनिश शर्मा का नाम लेते हैं. अब कैप्टेंसी टॉस्क के दौरान कैप्टेंसी के दावेदाऱ तीनों कंटेस्टेंट घर के गार्डन एरिया में रखे साईकिल को लगातार चलाएंगे. इस दौरान बाकी घरवाले सिंगनल होने पर उन्हें बार-बार पानी पिलाएंगे. जो कंटेस्टेंट ज्यादा देर तक इस टास्क में टिक पाएगा वो ही इसका कैप्टन होगा. खास बात यह है कि इस दौरान किसी भी कंटेस्टेंट को वाशरुम भी नहीं जाना है. 
 
बिग बॉस 11 का 3 नवंबर को दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में सभी घरवाले कैप्टेंसी दावेदार के लिए नामों का चुनाव करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शिल्पा शिंदे कैप्टन पद के लिए आकाश ददलानी का नाम ले रही हैं, लेकिन सभी घरवालों की सहमति हितेन तेजवानी और पुनीश शर्मा के नाम पर बनती है. 
 
वहीं वीडियो में हितेन तेजवानी, पुनीश शर्मा और बिनाफ्शा कैप्टेंसी टास्क खेलते हुए देखे जा रहे हैं और सभी घरवाले उन्हें पानी पीलाते हुए नजर आ रहे हैं. Bollywoodlife की खबर के अनुसार पुनीश शर्मा इस टास्क में जीत जाते हैं और घर के कैप्टन घोषित कर दिए गए हैं. 
 
 

Tags