Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: अर्शी खान ने उतार दी आकाश ददलानी की पैंट और कैमरे के सामने ही करने लगी ये ‘गंदी हरकत’

बिग बॉस 11: अर्शी खान ने उतार दी आकाश ददलानी की पैंट और कैमरे के सामने ही करने लगी ये ‘गंदी हरकत’

मुंबई: सलमान खान की मेजबानी वाला सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 पहले दिन से सुर्खियों में छाया हुआ है. जहां एक बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं दूसरी ओर घर में अर्शी खान अपनी हरकतों की वजह […]

Arshi khan and  Akash Dadlani , Arshi khan Pulling  Akash Dadlani  Pant, Arshi Khan video, Bigg boss awkard moments, Arshi khan shocking video from Bigg boss, Arshi and  Akash
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2017 10:41:49 IST
मुंबई: सलमान खान की मेजबानी वाला सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 पहले दिन से सुर्खियों में छाया हुआ है. जहां एक बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं दूसरी ओर घर में अर्शी खान अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल अर्शी खान ने बिग बॉस के घर में कैमरे के सामने एक और गंदी हरकत का वीडियो सामने आया है.
 
जी हां बिग बॉस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बॉस की विवादित कंटेस्टेंट अर्शी खान गंदी एक हरकत करती हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में अर्शी खान आकाश ददलानी की पैंट खींचते हुए नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं अर्शी इस दौरान आकाश को गलत जगह छूने की कोशिश भी करती हैं और आकाश उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं.
 
Inkhabar
 
इस दौरान विकास गुप्ता भी अर्शी खान को रोकते हुए कहते हैं कि वो बिग बॉस के नियमों को तोड़ रही हैं. अर्शी खान कि ये हरकतें इतनी गंदी हैं कि बिग बॉस भी इसे टेलिकास्ट नहीं कर सकते हैं. 
 
Inkhabar
 
वहीं दूसरी ओर बिग बॉस के घर में सलमान खान की चेतावनी के बाद भी शिल्पा शिंदे विकास गुप्ता को परेशान करने से बाज नहीं आ रही हैं. शिल्पा शिंदे विकास गुप्ता पर लगातार पर्सनल कमेंट किए जा रही हैं, जिससे विकास गुप्ता काफी परेशान हो गए हैं. इतना ही नहीं विकास गुप्ता बिग बॉस के नियमों को बार-बार तोड़ते हुए घर से कई बार भागने की कोशिश भी कर चुके हैं. इतना ही नहीं शिल्पा शिंदे की हरकतों से परेशान होकर विकास गुप्ता ने शो को छोड़ने का भी मन बना लिया है और इसके लिए वो 2 करोड़ रुपए भी भुगतान के तौर पर देने के लिए तैयार हैं. बिग बॉस के नए प्रोमो के अनुसार इस वीकेंड का वार में सलमान खान विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की लड़ाई पर लगाम सकते हैं. 

Tags