Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट सपना चौधरी को आखिर कौन दे गया लव बाइट?

Video: बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट सपना चौधरी को आखिर कौन दे गया लव बाइट?

सलमान खान के होस्ट वाला सबसे विवादित शो बिग बॉस 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में एक मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर मानी जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर सपना चौधरी अपने फैन्स के लिए एक खुशखबरी लेकर आई हैं.

Sapna Chaudhary Love Byte, sapna chaudhary item number, bigg boss contestant sapna chaudhary, sapna chaudhary item number love byte, Sapna Chaudhary, Sapna Chaudhary bigg boss, Big Boss Contestan
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2017 12:50:52 IST
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला सबसे विवादित शो बिग बॉस 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में एक मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर मानी जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर सपना चौधरी अपने फैन्स के लिए एक खुशखबरी लेकर आई हैं. दरअसल, सपना चौधरी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘जर्नी ऑफ भांगओवर’ में आइटम सॉन्ग करती नजर आने वाली हैं. खास बात यह है कि सपना चौधरी के आइटम सॉन्ग का टीजर रिलीज कर दिया गया है. सपना चौधरी के आइटम सॉन्ग के बोल हैं  मने दे गया छोरा लव बाइट, अब मैं घर जाऊं तो कैसे…
 
फिल्म ‘जर्नी ऑफ भांगओवर’ के इस आइटम सॉन्ग गाने के टीजर में सपना चौधरी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. सपना चौधरी के गाने का टाइटल है लव बाइट… भले ही सपना चौधरी इनदिनों बिग बॉस के घर में धमाल मचा रही हैं लेकिन ‘जर्नी ऑफ भांगओवर’ के गाने लव बाइट की शूटिंग उन्होंने बिग बॉस के घर में जाने से पहले कर दी थी. 
 
सपना चौधरी के पूरे उत्तर भारत में बहुत से जबरा फैन हैं, लेकिन सलमान खान के शो बिग बॉस में आने के बाद सपना चौधरी की अदा के दिवानें देश के कोने-कोने में हो गए हैं. वहीं फिल्म ‘जर्नी ऑफ भांगओवर’ की बात करें तो इसकी प्रोड्यूसर ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की मम्मी सुमित्रा हैं. सपना चौधरी इस गाने के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
 
वहीं बिग बॉस के घर में भी सपना चौधरी काफी एक्टिव नजर आती हैं. कभी बिग बॉस के घर में सपना चौधरी का डांस वायरल हो जाता है तो कभी सपना चौधरी और अर्शी खान की लड़ाई सुर्खियां बन जाती हैं. इसी हफ्ते सपना चौधरी बिग बॉस के नए कैप्टन पुनीश को बनाए जाने पर नाराज दिखीं. सपना चौधरी ने सिर्फ हितेन तेजवानी का नाम ही कैप्टन के लिए सजेस्ट किया और दूसरी दावेदार वो खुद को समझती थी, इसलिए उन्होंने दूसरे दावेदार का नाम ही नहीं लिया.
 

 

Tags