Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शादी के 6 साल पूरे होने पर पति रणवीर ने दिया कुछ ऐसा गिफ्ट, हैरान रह गई दीपिका

शादी के 6 साल पूरे होने पर पति रणवीर ने दिया कुछ ऐसा गिफ्ट, हैरान रह गई दीपिका

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को आज 6 साल पूरे गए हैं। 14 नवंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे इस कपल ने हाल ही में अपने घर में एक बेटी का स्वागत किया है। इस खास मौके पर रणवीर ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी […]

Deepika ranveer 6th wedding anniversary
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2024 18:18:42 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को आज 6 साल पूरे गए हैं। 14 नवंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे इस कपल ने हाल ही में अपने घर में एक बेटी का स्वागत किया है। इस खास मौके पर रणवीर ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी दीपिका की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनका प्यार भरा अंदाज नजर आ रहा है।

दिल छू लेने वाला कैप्शन

इन तस्वीरों में दीपिका अपनी मस्ती भरे अंदाज में दिख रही हैं। कुछ तस्वीरों में दीपिका को आइसक्रीम का मजा लेते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ ही बाकी की तस्वीरों में उनकी जर्नी के पलों को कैद किया गया है। रणवीर ने इन तस्वीरों के साथ एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, एवरी डे इज अ वाईफ अप्रीशीएशन डे, बट टुडे इज द मेन डे, हैप्पी एनिवर्सरी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

दिल खोलकर बरसाया प्यार

रणवीर के इस पोस्ट पर फैंस ने भी दिल खोलकर प्यार बरसाया है। एक फैन ने कमेंट में लिखा, हम आप दोनों से और आपकी बेटी से भी प्यार करते हैं। हैप्पी एनिवर्सरी दीपवीर। वहीं एक अन्य यूजर ने जोड़ी के लिए खुशियों और साथ रहने की कामना की। बता दें रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी इटली के लेक कोमो में बतौर एक प्राइवेट सेरेमनी के रूप में की थी. इसमें सिर्फ परिवार और उनके करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। इस इवेंट के बाद मुंबई लौटकर इस कपल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया था, जिसमें कई सितारों ने शिरकत की थी।

ये भी पढ़ें: A Real Encounter की कहानी में होगा भरपूर सस्पेंस, दिखेगा कोर्टरूम का ड्रामा