80 के अंदाज लेकर रिलीज हुआ ‘मैं और चार्ल्स’ का ट्रेलर
80 के अंदाज लेकर रिलीज हुआ ‘मैं और चार्ल्स’ का ट्रेलर
मुंबई. रणदीप हुड्डा की आने वाली नई फिल्म ‘मैं और चार्ल्स’ का ट्रेलर जारी हो चुका है. परवाल रमन के निर्देशन में बनी ‘मैं और चार्ल्स’ में रणदीप 80 के दशक के लुक में नजर आ रहे है. वह इस फिल्म में कुख्यात अपराधी चार्ल्स सोभराज का किरदार निभा रहे हैं. ऐसा माना जाता […]
मुंबई. रणदीप हुड्डा की आने वाली नई फिल्म ‘मैं और चार्ल्स’ का ट्रेलर जारी हो चुका है. परवाल रमन के निर्देशन में बनी ‘मैं और चार्ल्स’ में रणदीप 80 के दशक के लुक में नजर आ रहे है. वह इस फिल्म में कुख्यात अपराधी चार्ल्स सोभराज का किरदार निभा रहे हैं.
ऐसा माना जाता है कि चार्ल्स शोभराज 80 के दशक का सबसे कुख्यात अपराधी था जिन्होंने अपने क्राइम से पूरे देश में सनसनी फैला दी थी. बुधवार के दिन फिल्म के पहले प्रोमो के रिलीज होने के चंद घंटों बाद सलमान खान ने ट्रेलर के यू-ट्यूब लिंक को अपने ट्विटर हैंडल पर डालकर इस फिल्मी चार्ल्स को प्रमोट और सपोर्ट किया.