Inkhabar

शाहरुख मानते हैं बच्चों को अपना लव गुरु

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के लिए उनके बच्चे ही उनके लव गुरु हैं. रोमांस के गुरु माने जाने वाले शाहरुख का कहना है कि उन्होंने प्यार करना अपने बच्चों से सिखा है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2015 08:13:18 IST
मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के लिए उनके बच्चे ही उनके लव गुरु हैं. रोमांस के गुरु माने जाने वाले शाहरुख का कहना है कि उन्होंने प्यार करना अपने बच्चों से सिखा है. 
 
उनका मानना है कि उनके बच्चों ने उन्हें ये सिखाया है कि प्यार का सही मतलब सच्चा प्यार पाना नहीं बल्कि उसे आजाद रखना है. आर्यन, सुहाना व अबराम के पिता शाहरुख ने ट्वीट में लिखा है कि, “मेरे बच्चों ने मुझे ये अहसास कराया कि किसी को सच्चा प्यार करना उस पर हक जताना नहीं है. उन्हें अपने मुताबिक जीने देना और अपने बगैर भी खुश रहने देना ही सच्चा प्यार है “
 

Tags