Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जिमी किमेल लाइव’ में भी दिखेगा प्रियंका का जलवा

‘जिमी किमेल लाइव’ में भी दिखेगा प्रियंका का जलवा

बॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब बहुत जल्द आपको अमेरिका के पॉपुलर शो 'जिमी किमेल लाइव' में नजर आएंगी.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2015 03:40:12 IST
 
लॉस एंजिलिस. बॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब बहुत जल्द आपको अमेरिका के पॉपुलर शो ‘जिमी किमेल लाइव’ में नजर आएंगी. बता दें कि रविवार को प्रियंका के पहले अमेरिकी टीवी सीरिल ‘क्वांटिको’ का प्रसारण हुआ. 
 
प्रियंका ने ट्वीट किया कि इस शो के बाद वे एक और टीवी शो ‘एक्सट्रा’ में भी नजर आ सकती है और अपने शुरू हुए नए शो ‘क्वांटिको’ के बारे में बताया जिसमें वे एलेक्स पैरिश का किरदार निभा रही हैं जो 9.11 आतंकी हमलों को लेकर एफबीआई के शक के घेरे में आ जाती है. ये शो भारत में तीन अक्तूबर से स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा.

Tags