Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान बोले, शाहरुख़ भी बिग बॉस आएंगे तो अच्छा लगेगा

सलमान बोले, शाहरुख़ भी बिग बॉस आएंगे तो अच्छा लगेगा

बिग बॉस 9 ' में आए दिन आ रहे कंटेस्टेंट के खुलासों के बीच एक और मजेदार खबर सामने आई है कि सलमान खान ने उनके शो में शाहरुख खान का स्वागत किया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2015 07:16:07 IST
मुंबई.‘बिग बॉस 9 ‘ में आए दिन आ रहे कंटेस्टेंट के खुलासों के बीच एक और मजेदार खबर सामने आई है कि सलमान खान ने उनके शो में शाहरुख खान का स्वागत किया है. दरअसल कुछ दिनों पहले सलमान और शाहरुख अपने बिच मतभेद खत्म कर चुके है और दोस्त बन चुके है. उनका एक दूसरे के घर आना जाना भी बढ़ गया है. यहां तक कि सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान को भी शाहरुख प्रमोट करते नजर आए थे. 
 
सलमान से पुछे जाने पर कि क्या शाहरुख अपनी फिल्म ‘दिलवाले’ को प्रमोट करने ‘बिग बॉस 9’ में आएंगे ? तब सलमान ने कहा कि ‘अगर उनके पास समय है, वो आकर फिल्म का प्रमोशन करना चाहते हैं और कंटेस्टेंट के साथ वक्त बीताना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. ये सब उन पर निर्भर है. उन्हें आना चाहिए और फिल्म का प्रमोशन करना चाहिए. कंटेस्टेंट से मिलकर उन्हें अपनी जिंदगी के अनुभवों को शेयर करना चाहिए

Tags