Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ब्रेकअप के बाद हॉलीवुड अभिनेता जिम कैरी की प्रेमिका की मौत

ब्रेकअप के बाद हॉलीवुड अभिनेता जिम कैरी की प्रेमिका की मौत

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जिम कैरी की प्रेमिका की मृत्यु हो गई. कैरी की प्रेमिका का शव उनके अपॉर्टमेंट में मिला. माना यह जा रहा है कि ड्रग ओवरडोज से उनकी मृत्यु हुई है. हालांकि पुलिस ने अभी फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार किया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2015 09:01:47 IST

लॉस एंजिलिस. हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जिम कैरी की प्रेमिका की मृत्यु हो गई. कैरी की प्रेमिका का शव उनके अपॉर्टमेंट में मिला. माना यह जा रहा है कि ड्रग ओवरडोज से उनकी मृत्यु हुई है. हालांकि पुलिस ने अभी फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार किया है.

कैरी की प्रेमिका व्हाइट ने मरने से पहले एक लेटर लिखा था. उसमें उन्होंने कहा था कि दूसरी बार 24 सितंबर को कैरी से उनका ब्रेकअप हुआ था.

वहीं जिम कैरी ने एक ब्यान जारी कर कहा ‘स्वीट कैथरिओना की मौत से मैं हैरान और बेहद दुखी हूं. वह बहुत ही अच्छे दिल वाली नाजुक इरिश फ्लावर थी. इस जहां के लिए काफी सेंसेटिव, जिसे प्यार करना या जिसका प्यार पाना सुखद एहसास था. उसे चाहने वाले और उसकी फैमिली के प्रति मेरी संवेदना है.’

Tags