मुंबई. बॉलीवुड़ के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपने आने वाले टीवी शो ‘आज की रात है जिंदगी’ में एक नए अवतार में नजर आएंगे.
इस शो को लेकर अमिताभ इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने इसका ट्रेलर खुद ही कोरियोग्राफ करने का फैसला किया. शो के ट्रेलर में अमिताभ एक लिफ्ट में ड़ांस करते नजर आ रहे हैं. अमिताभ इस शो के साथ पूरे 15 साल बाद स्टार प्लस पर वापसी कर रहे हैं. वह शो के हर पहलू में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, फिर चाहे म्यूजिक हो,क्रिएटीविटी हो, कंटेंट हो.
IANS