Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दादरी कांड पर फरहान अख्तर बोले, आरोपियों को सख्त सजा मिले

दादरी कांड पर फरहान अख्तर बोले, आरोपियों को सख्त सजा मिले

दादरी में गोमांस खाने पर भीड़ ने एक व्यक्ति को पीट-पीट कर मार ड़ाला था. इस घटना की चारों तरफ आलोचना की जा रही है. इसी बीच एक्टर फरहान अख्तर ने भी फेसबुक पर इस घटना पर नराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस घटना के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए और उन्होंने अखलाक की हत्या पर हो रहे राजनीतिक खेल की कड़े शब्दों निंदा की.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 4, 2015 09:12:22 IST
नोएड़ा. दादरी में गोमांस खाने पर भीड़ ने एक व्यक्ति को पीट-पीट कर मार ड़ाला था. इस घटना की चारों तरफ आलोचना की जा रही है. इसी बीच एक्टर फरहान अख्तर ने भी फेसबुक पर इस घटना पर नराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस घटना के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए और उन्होंने अखलाक की हत्या पर हो रहे राजनीतिक खेल की कड़े शब्दों निंदा की. 

It's been almost a week now since a man (husband and father) in Dadri, U.P was brutally murdered. He was dragged out of…

Posted by Farhan Akhtar on Friday, October 2, 2015

 
कई फिल्मों के निर्माता और अभिनेता फरहान ने फेसबुक पर अपने पोस्ट के जरिए दादरी में हुए 50 साल के एक व्यक्ति की भीड़ द्वारा हत्या पर लिखा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर यह संदेश देना चाहिए कि इस तरह की हरकत को हमारे देश में कभी भी बर्दाश नही किया जाएगा.

Tags