Inkhabar

मत सोचिए ‘गंगाजल’ का सीक्वल है ‘जय गंगाजल’

निर्देशक प्रकाश झा का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'जय गंगाजल' को 2003 की फिल्म 'गंगाजल' का सीक्वल नहीं कहा जा सकता, क्योंकि यह पुलिस और समाज के संबंध पर आधारित एक नया अध्याय है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2015 04:46:00 IST
मुंबई. निर्देशक प्रकाश झा का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘जय गंगाजल’ को 2003 की फिल्म ‘गंगाजल’ का सीक्वल नहीं कहा जा सकता, क्योंकि यह पुलिस और समाज के संबंध पर आधारित एक नया अध्याय है.
 
प्रकाश झा ने बताया, ‘इसे सीक्वल नहीं कहा जा सकता. पहली फिल्म मुख्य पात्र की स्थिति पर आधारित थी और अपने आप में पूरी थी. ‘जय गंगाजल’ पुलिस और समाज के संबंध पर आधारित है. मैं पुलिसकर्मी की कहानी बता रहा हूं, जो आज के समय में है.’
 
उन्होंने कहा, ‘अजय के साथ किया हुआ, वह किरदार पूरी तरह अलग था और प्रियंका के साथ क्या होगा, यह पूरी तरह अलग होगा.’ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म अगले साल 4 मार्च को प्रदर्शित होगी. इससे पहले फिल्म का नाम ‘गंगाजल 2’ था. 
 
झा द्वारा लिखित और निर्देशित ‘जय गंगाजल’ प्रकाश झा प्रोडक्शंस और प्ले एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. इसमें मानव कौल, राहुल भट्ट, मुरली शर्मा और निनाद कामत भी हैं.
 
IANS
 

Tags