Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नसीब वाला हूं कि अमिताभ के साथ काम मिला: नवाजुद्दीन

नसीब वाला हूं कि अमिताभ के साथ काम मिला: नवाजुद्दीन

बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को निर्देशक सुजॉय घोष की अगली फिल्म में अमिताभ के साथ देखा जाएगा. नवाजुद्दीन ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इतने महान कलाकार के साथ मुझे काम करने का अवसर मिलेगा.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2015 11:57:42 IST
मुंबई. बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को निर्देशक सुजॉय घोष की अगली फिल्म में अमिताभ के साथ देखा जाएगा. नवाजुद्दीन ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इतने महान कलाकार के साथ मुझे काम करने का अवसर मिलेगा.
 
एक समारोह के दौरान कहा, ‘मैं अमिताभ जी के साथ काम करने का अवसर पाकर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मैंने तो इस बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था.’ उन्होंने कहा, ‘यह तो सौभाग्य की बात है कि मुझे मेरी अगली फिल्म में इतने बड़े स्टार के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है.’
 
सूत्रों के अनुसार, अमिताभ ने ही निर्देशक सु़जॉय घोष से अगली फिल्म में नवाजुद्दीन को लेने का आग्रह किया.  अमिताभ के आग्रह पर आखिरकार सुजॉय ने एक ऐसी कहानी तैयार कर दी, जिसमें दोनों के महत्वपूर्ण किरदार हैं.चर्चा है की, फिल्म का नाम ‘केराला’ बताया जा रहा है.

Tags