Inkhabar

चार हसीनाओं के चक्कर में लुट गए दबंग सलमान

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का भी पर्स चोरी होने की घटना सामने आई है. यह वाक्या तब पेश आया जब सलमान अपने फैन्स से बांद्रा के नाईट क्लब में मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान चार खूबसूरत लड़कियों ने सलमान का पर्स, सनग्लॉस, और मशहूर बजरंगी भाईजान वाला पैन्डेंट चुरा लिया.    सलमान […]

Salman Khan
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2015 12:07:24 IST
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का भी पर्स चोरी होने की घटना सामने आई है. यह वाक्या तब पेश आया जब सलमान अपने फैन्स से बांद्रा के नाईट क्लब में मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान चार खूबसूरत लड़कियों ने सलमान का पर्स, सनग्लॉस, और मशहूर बजरंगी भाईजान वाला पैन्डेंट चुरा लिया. 
 
सलमान की बहन अर्पिता ने बताया कि “वैसे तो बजरंगी भाईजान को लूटना नामुकिन है लेकिन न ही वो कोई नाईट क्लब गए थे और न ही उनका कोई पर्स चोरी हुआ है.” खबर है कि इस घटना के बाद सलमान से अपनी सिक्युरिटी बढ़ा दी है.

Tags