Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘प्रेम रतन धन पायो’ का पहला गाना ‘प्रेम लीला..’ सुना आपने

‘प्रेम रतन धन पायो’ का पहला गाना ‘प्रेम लीला..’ सुना आपने

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनीं सलमान खान और सोनम कपूर की 'प्रेम रतन धन पायो' का पहला गाना 'प्रेम लीला' रिलीज हो गया है.

prem ratan dhan payo
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2015 05:13:41 IST

मुंबई. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनीं सलमान खान और सोनम कपूर की ‘प्रेम रतन धन पायो’ का पहला गाना ‘प्रेम लीला’ रिलीज हो गया है. सलमान खान ने इस गाने का लिंक अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

बुधवार के दिन रिलीज किए गए इस गाने को अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. ‘प्रेम लीला’ गाने में मंच पर राम लीला दिखाई गई है जिसमें सलमान खान ठुमके लगा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस नवरात्र में हर डांडिया में ये गाना ही सुनाई देगा.

सूरज बड़जात्या का कहना है कि उन्हें फिल्म का ये गाना बहुत पसंद आया है. अभी कुछ दिनों पहले ‘प्रेम रतन धन पायो’ का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे सिर्फ 24 घंटे में ट्रेलर को 50 लाख से ज्यादा बार देखा गया जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड है.

Tags