Inkhabar

बजरंगी अब बन गया है सुलतान, क्या आपने देखा?

बॉलीवुड के दंबग सलमान खान अब बजरंगी भाई से 'सुलतान' बन चुके हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2015 06:34:54 IST
मुंबई. बॉलीवुड के दंबग सलमान खान अब बजरंगी भाई से ‘सुलतान’ बन चुके हैं. सलमान ने ट्वीट कर ‘सुलतान’ का फर्स्ट लुक जारी किया है. सलमान एक बार फिर रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं. सलमान ने ट्वीट कर कहा है कि कुश्ती कोई खेल नही है बल्कि अपने अंदर की लडाई है. फिल्म सुल्तान में मैं एक रेसलर की भूमिका कर रहा हूं. इसलिए मेने ट्रेनिंग ले कर कुश्ती के गुण भी सीख लिए है.
 
सलमान खान को अब इंटरनेशनल स्टार लार्नेल स्टोवल ट्रेनिंग दे रहे है. साथ ही वे मार्शल आर्ट भी सीख रहे है.  फिल्म में सलमान हरियाणा के पहलवान सुल्तान अली खान का किरदार निभा रहे है.

Tags