Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहिद की बहन सना ने कहा, भाई से नहीं पापा से लगा डर

शाहिद की बहन सना ने कहा, भाई से नहीं पापा से लगा डर

फिल्म 'शानदार' से फिल्मी दूनिया में अपने करियर की शुरूआत करने वाली सना कपूर ने अपने भाई शाहिद कपूर और पापा पंकज कपूर के साथ काम किया है. उन्होंने बताया कि काम के दौरान वो अपने भाई से कम अपने पापा से ज्यादा डरी हुई थी.

Shahid kapoor
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2015 16:05:02 IST

मुंबई. फिल्म ‘शानदार’ से फिल्मी दूनिया में अपने करियर की शुरूआत करने वाली सना कपूर ने अपने भाई शाहिद कपूर और पापा पंकज कपूर के साथ काम किया है. उन्होंने बताया कि काम के दौरान वो अपने भाई से कम अपने पापा से ज्यादा डरी हुई थी.

सना का कहना है कि शाहिद से ज्यादा, मैं अपने पिता के साथ काम करने को लेकर डरी हुई थी. वे देश के कुछ बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं. जब मुझे पता चला कि मुझे पापा के साथ काम करना है, मैं डर गई थी. मेरे ऊपर दबाव था लेकिन मैं जानती थी कि मेरे पिता और भाई मेरे आसपास ही हैं. मेरे पास एक सुरक्षा कवच था. जब भी आपके आसपास आपका परिवार होता है तो आप सहज महसूस करते हैं.

बता दें कि इस फिल्म में सना ने आलिया भट्ट की बहन का रोल निभाया है. उन्होंने फिल्म में ‘गुलाबो’ गाने में भाई शाहिद और आलिया के साथ डांस भी किया है. निर्देशक विकास बहल की ये फिल्म 22 अक्टूैबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं.

Tags