Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान जल्द ही सुनील शेट्टी के बेटे को करेंगे लांच

सलमान खान जल्द ही सुनील शेट्टी के बेटे को करेंगे लांच

बॅालीवुड़ के स्टार सलमान खान को इंडस्ट्री में उभरते सितारों का गॉडफादर यूं ही नहीं कहा जाता है. खबर है कि सलमान खान सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को लॉन्च करने के बाद जल्द ही उनके बेटे अहान शेट्टी को भी बॅालीवुड़ में लाने की तैयारी कर रहे हैं.

Ahan Shetty and salman
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2015 07:04:31 IST
मुंबई. बॅालीवुड के स्टार सलमान खान को इंडस्ट्री में उभरते सितारों का गॉडफादर यूं ही नहीं कहा जाता है. खबर है कि सलमान खान सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को लॉन्च करने के बाद जल्द ही उनके बेटे अहान शेट्टी को भी बॅालीवुड में लाने की तैयारी कर रहे हैं. 
 
आपको बता दें कि इससे पहले सलमान ने अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘हीरो’ में अथिया शेट्टी को बॅालीवुड में लांच किया था. इसके अलावा वे आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को भी इस फिल्म के जरिए बॅालीवुड़ में लांच कर चूके हैं.
 
सुनील शेट्टी ने इस बारे में बताते हुए कहा कि, ‘सलमान अहान को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. फिलहाल इसमें अभी दो-तीन साल का समय लगेगा. अभी वह तैयार हो रहा है. वह वो सब सीख रहा है जो एक अभिनेता के तौर पर उसे सीखना चाहिए जैसे ड़ांस, एक्टिंग और बहुत कुछ.’ 

Tags