Inkhabar

मंदाना की शादी ने बढ़ाई बिग बॉस-9 की ट्रबल

बिग -बॉस 9 डबल-ट्रबल में ट्रबल्स बढ़ती जा रहीं हैं. खबरों के मुताबिक विवादित शो में खुलासा हुआ है कि ईरानी मॉडल मंदाना करीमी की शादी 2011 में मॉडल ललित कुमार तेहलान से हो चुकी है. बता दे कि मंदाना ने शो में आने के लिए खुद को कुवांरा बताया था. शो में आई मंदाना अपने लड़ाकू व्यवहार से चर्चा में तो हैं ही लेकिन अब उनकी शादी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है.

Big Boss-9
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2015 10:21:39 IST
मुंबई. बिग-बॉस 9 डबल-ट्रबल में प्रतिभागियों की मुसीबतें बढ़ती जा रहीं हैं. खबरों के मुताबिक विवादित शो में खुलासा हुआ है कि ईरानी मॉडल मंदाना करीमी की शादी 2011 में मॉडल ललित कुमार तेहलान से हो चुकी है.
 
बता दें कि मंदाना ने शो में आने के लिए खुद को कुवांरा बताया था. वह शो में पहले ही अपने लड़ाकू व्यवहार से चर्चा में हैं लेकिन अब उनकी शादी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. 
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक 8 फरवरी 2011 को ललित और मंदाना शादी के बंधंन में बंध गए थे.  हालांकि मंदाना ने अपनी शादी की बात को अफवाह करार देते हुए कहा, ‘हां ललित मेरे बॉयफ्रैंड हैं, पर हमने कोई शादी नहीं की है और न ही शादी का अभी कोई प्लान है. जो शादी का सर्टिफिकेट दिखाया जा रहा है वह नकली है.’ 
 
सर्टिफिकेट में मंदाना की तस्वीर मौजूद है जिसमें उनका नाम मनिज़्हे करीमी दर्ज है. चौकाने वाली बात है कि इसी नाम से कुछ समय पहले तक मंदाना अपना ट्विटर अकांउट भी चलाती थी. 
 

Tags