Inkhabar

‘DDLJ’ ने पूरे किए 1000 हफ्ते, बनाया रिकॉर्ड

बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के बीस साल पूरे हो चुके हैं. शाहरूख खान ने #20YearsOfDDLJ पर एक तस्वीर शेयर की है जो कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के पोस्टर की तरह है. इस पोस्टर में शाहरूख काजोल को अपने कंधे पर उठाए हुए हैं और साइड में लिखा हुआ 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'.

Dilwale
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2015 08:52:36 IST

मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के बीस साल पूरे हो चुके हैं. शाहरूख खान ने #20YearsOfDDLJ पर एक तस्वीर शेयर की है जो कि ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के पोस्टर की तरह है. इस पोस्टर में शाहरूख काजोल को अपने कंधे पर उठाए हुए हैं और साइड में लिखा हुआ ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’.

इस फिल्म का मैजिक एक बार फिर शाहरूख और काजोल दिखाने को तैयार हैं. ये स्टार्स इन दिनों ‘दिलवाले’ की ही शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है. फिल्म ‘दिलवाले में’ शाहरुख खान , काजोल, वरुण धवन, कृति सैनन, विनोद खन्ना, बमन ईरानी, संजय मिश्रा और अन्य कलाकार भी इस फिल्म में नजर आएंगे. ये फिल्म 18 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी.
 
20 साल मूवी के पूरे होने पर दिल वाले दुल्हनिया जाएंगे के ट्विटर पेज पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें काजोल शाहरुख़ खान से कहती हुई नजर आ रही हैं , पता है आज कौन सा दिन है, आज हमारी मूवी के 20 साल पूरे हो गए हैं. 
 

Tags