Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जानिए, क्या असल जिंदगी में ही फेक हैं ‘चंद्रमुखी चौटाला’ ?

जानिए, क्या असल जिंदगी में ही फेक हैं ‘चंद्रमुखी चौटाला’ ?

टी.वी सीरीयल 'एफआईआर' में अपने कड़क अंदाज से घर-घर में लोगों की पसंद चुकी चंद्रमुखी चौटाला यानि कविता कोशिक ने इंडिया न्यूज़ के स्पेशल शो 'सितारों की बात' में बताया की वह असल जिंदगी में भी कुछ फेक हरकतें करती हैं.

sitarron ki baat
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2015 12:27:41 IST

नई दिल्ली. टी.वी सीरीयल ‘एफआईआर’ में अपने कड़क अंदाज से घर-घर में लोगों की पसंद चुकी चंद्रमुखी चौटाला यानि कविता कोशिक ने इंडिया न्यूज़ के स्पेशल शो ‘सितारों की बात’ में बताया की वह असल जिंदगी में भी कुछ फेक हरकतें करती हैं.

‘एफआईआर’ के बाद अब लोगों की हंसी की खुराक बढ़ाने के लिए कविता कौशिक नये शो ‘हम सब फेक’ में नज़र आएंगी. इस शो में हमारे ही बीच रहने वाले कुछ फेक लोगों को मजाकिए लहजे में पेश किया जाएगा. इस शो में कविता अलग-अलग तरह के कैरक्टर भी प्ले करती नज़र आएंगी.

देखिए ‘सितारों की बात’ का ये खास शोः

Tags