Inkhabar

यूपी सरकार की पेंशन नहीं लेंगे अमिताभ बच्चन

उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने 'यश भारती' और 'पद्मसम्मान' पाने वाले लोगों को हर महीने 50 हजार रूपए पेंशन देने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन को भी पेंशन दी जाएगी लेकिन अमिताभ ने यूपी सरकार से पेंशन चैरेटिबल ट्रस्ट को दान करने की अपील की है.

amitabh bachchan
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2015 07:34:45 IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने ‘यश भारती’ और ‘पद्मसम्मान’ पाने वाले लोगों को हर महीने 50 हजार रूपए पेंशन देने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन को भी पेंशन दी जाएगी लेकिन अमिताभ ने यूपी सरकार से पेंशन चैरेटिबल ट्रस्ट को दान करने की अपील की है.

यूपी कैबिनेट की बैठक में फैसला लेने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कैबिनेट ने यश भारती से सम्मानितों को अब हर महीने 50 हजार रुपए पेंशन देने का फैसला किया है. बता दें कि बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन को ये सम्मान मिल चुका है.  

अमिताभ ने की पेंशन दान करने की अपील

यूपी सरकार के ऐलान के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं यूपी सरकार के इस फैसले का सम्मान करता हूं लेकिन मैं यूपी सरकार से अपील करता हूं कि वह पेंशन का पैसा किसी चैरेटिबल ट्रस्ट को दान कर दें. मेरे परिवार के सदस्यों को मिलने वाली पेंशन गरीब और जरूरतमंदों के लिए खर्च की जाए.

1994 में हुई थी पुरस्कार की शुरूआत

यश भारती पुरस्कारों की शुरुआत 1994 में समाजवादी पार्टी की सरकार ने की थी. ये पुरस्कार फिल्म, आर्ट, लिट्रेचर और खेल में बेहतरीन काम करने वालों को दिया जाता है.

 

 

Tags