Inkhabar

प्रियंका को चुना गया मिसेज अर्थ 2015

भारतीय सुंदरी प्रियंका खुराना गोयल को मिसेज अर्थ 2015 चुना गया है. जमैका के ग्रैंड पैलाडियम रिसोर्ट में आयोजित समारोह में प्रियंका ने 20 देशों के प्रतियोगिकों का हराकर उपलब्धि हासिल की. सौंदर्य मुकाबले में प्रतिभागियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार, ईवनिंग गाउन और उच्च फैशन मॉडलिंग सरीखे विविध राउंड से गुजरना पड़ा.

Mrs earth 2015
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2015 16:21:30 IST
किंग्सटन. भारतीय सुंदरी प्रियंका खुराना गोयल को मिसेज अर्थ 2015 चुना गया है. जमैका के ग्रैंड पैलाडियम रिसोर्ट में आयोजित समारोह में प्रियंका ने 20 देशों के प्रतियोगिकों का हराकर उपलब्धि हासिल की. सौंदर्य मुकाबले में प्रतिभागियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार, ईवनिंग गाउन और उच्च फैशन मॉडलिंग सरीखे विविध राउंड से गुजरना पड़ा.
 
मिसेज अर्थ का ताज पहनने के बाद खुशी में डुबी प्रियंका का कहना था कि अभी मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.  मिसेज अर्थ बनने वाली मैं पहली भारतीय हूं और मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे पति अमूल्य ने हर कदम पर मेरा साथ दिया.
 
बता दें कि इससे पहले भी प्रियंका फरवरी में मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ सबसटेंस भी चुनी गई थी. 

 

Tags