Inkhabar

फिल्म ‘सरबजीत’ में नजर आएंगी ऋचा चड्डा

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ओमंग कुमार की आने वाली फिल्म ‘सरबजीत' में नजर आएंगी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं. ‘मसान' की सफलता के बाद, ऋचा चड्डा फिल्म में सरबजीत की पत्नी का रोल निभाएंगी. ऐश्वर्या, सरबजीत की बहन दलबीर कौर की भूमिका में होंगी जो लाहौर जेल से अपने भाई की रिहाई के लिए संघर्ष करती हैं. बता दें कि 2013 में लाहौर जेल में रहने वाले कैदियों के घातक हमले में सरबजीत की मौत हो गयी थी.

richa chadda
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2015 03:56:35 IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ओमंग कुमार की आने वाली फिल्म ‘सरबजीत’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं. ‘मसान’ की सफलता के बाद, ऋचा चड्डा फिल्म में सरबजीत की पत्नी का रोल निभाएंगी. ऐश्वर्या, सरबजीत की बहन दलबीर कौर की भूमिका में होंगी जो लाहौर जेल से अपने भाई की रिहाई के लिए संघर्ष करती हैं. बता दें कि 2013 में लाहौर जेल में रहने वाले कैदियों के घातक हमले में सरबजीत की मौत हो गयी थी. 
 
ऋचा ने कहा है कि मैं इस फिल्म में हूं. हालांकि, इस समय पेपर से जुड़ा काम हो रहा है और मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकती. मुझे रणदीप की पत्नी की भूमिका करने का प्रस्ताव मिला है. यह एक दिलचस्प भूमिका है और इस पर बात करने से मैं खुद को नहीं रोक पा रही हूं.
 
हुड्डा के साथ ऋचा की ये दूसरी फिल्म है. ये दोनों आने वाली फिल्म ‘मैं और चार्ल्स’ में भी नजर आने वाले हैं.

Tags