Inkhabar

‘शानदार’ ने पहले दिन में कमाए 13.10 करोड़ रुपए

विकास बहल के निर्देशन में बनी शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की 'शानदार' ने अपने पहले दिन में 13.10 करोड़ रूपए की कमाई की. ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है.

Shahid Kapoor, Shaandaar, Shahids movie, Shaandaar collection, Alia Bhatt, Bollywood news
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2015 05:05:13 IST
मुंबई. विकास बहल के निर्देशन में बनी शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की ‘शानदार’ ने अपने पहले दिन में 13.10 करोड़ रूपए की कमाई की. ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है. 
 
ये शाहिद और आलिया की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है. फिल्म ‘शानदार’ की कुल लागत प्रमोशन और डिस्ट्रीब्यूशन को मिलाकर 62 करोड़ रुपए थी.
 
फिल्म ‘शानदार’ में सना कपूर, सुषमा सेठ, पकंज कपूर, निक्की अनेजा वालिया और संजय कपूर जैसे सितारों ने काम किया हैं. 

Tags