Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 83 movie: 83 के लिए रणवीर सिंह नहीं ये अभिनेता थे कबीर खान की पहली पसंद ?

83 movie: 83 के लिए रणवीर सिंह नहीं ये अभिनेता थे कबीर खान की पहली पसंद ?

83 movie: मुंबई. इन दिनों रणवीर सिंह की आगामी फिल्म 83 ( 83 movie ) की चर्चा हर जगह हो रही है. हर किसी को 83 का बेसब्री से इंतज़ार है. यह फिल्म कई हद तक कपिल देव के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. […]

83 movie
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2021 11:23:57 IST

83 movie:

मुंबई. इन दिनों रणवीर सिंह की आगामी फिल्म 83 ( 83 movie ) की चर्चा हर जगह हो रही है. हर किसी को 83 का बेसब्री से इंतज़ार है. यह फिल्म कई हद तक कपिल देव के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में खबरें हैं कि 83 के लिए रणवीर सिंह कबीर खान की पहली चॉइस नहीं थे.

क्या अर्जुन थे कबीर की पहली पसंद ( 83 movie ) 

Inkhabar

इन दिनों हर जगह सिर्फ रणवीर सिंह के आगामी फिल्म ’83’ के ही चर्चे हैं, हर किसी को फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार है. खबरें हैं कि 83 के लिए रणवीर सिंह कबीर खान की पहली चॉइस नहीं थे. अब इन खबरों की पुष्टि खुद कबीर खान ने की है. कबीर ने इन खबरों पर पूर्णविराम लगाते हुए बताया कि जब से उन्होंने 83 फिल्म की कल्पना की थी, तब से ही इस फिल्म के लिए उनके दिमाग में सिर्फ रणवीर ही थे.

कबीर आगे कहते हैं कि रणवीर की हाल की 4 फिल्मों को देख यह अंदाज़ लगाना बहुत मुश्किल है कि ये एक ही इंसान हैं, रणवीर बहुत जल्द किसी भी किरदार में ढल जाते हैं. कबीर खान आगे बताते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग से पहले ही उन्होंने रणवीर को बताया कि ये एक जैसी दिखने वाली प्रतियोगिता नहीं है, और उन्हें बहुत ख़ुशी है कि रणवीर ने इस किरदार के साथ न्याय किया है.

83 से छेड़छाड़ पर देश माफ़ नहीं करेगा- कबीर खान

कबीर खान 83 को एक बड़ी ज़िम्मेदारी के रूप में बताते हैं, वो कहते हैं कि अगर 83 को उन्होंने सही तरीके से नहीं बनाया तो देश उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा. कबीर कहते हैं कि उनपर और रणवीर पर इस फिल्म को लेकर काफी दबाव था कि अगर कपिल देव के कैरेक्टर को रणवीर सही तरह से नहीं कर पाए, तो दर्शक उन्हें माफ़ नहीं करेंगे.

लोगों को है रिलीज़ का इंतज़ार ( 83 movie ) 

Inkhabar

 

सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की आगामी फिल्म 83 को लेकर काफी बज़ बना हुआ है, दर्शक जल्द से जल्द इस फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. वहीं, इस फिल्म में दीपिका रणवीर के किरदार कपिल देव की बीवी की भूमिका अदा कर रही हैं.

यह भी पढ़ें:

Punjab Sacrilege Case: कपूरथला में बेअदबी नहीं, ‘मॉब लिंचिंग’, उबल पड़ा सोशल मीडिया