Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रेप नहीं था, जो कुछ भी हुआ मेरी मर्जी से हुआ: रीटा ओरा

रेप नहीं था, जो कुछ भी हुआ मेरी मर्जी से हुआ: रीटा ओरा

हॉलीवुड पॉप सिंगर रीटा ओरा ने एक खुलासा करते हुए कहा है कि 14 साल की उम्र में उनके बॉयफ्रेंड ने उनके साथ यौन संबंध बनाए थे. रीटा ओरा का कहना कि वह इसे दुष्कर्म नहीं कहेंगी, क्योंकि जो कुछ भी हुआ है उनकी मर्जी से हुआ है.

rita ora
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2015 14:23:42 IST
नई दिल्ली. हॉलीवुड पॉप सिंगर रीटा ओरा ने एक खुलासा करते हुए कहा है कि 14 साल की उम्र में उनके बॉयफ्रेंड ने उनके साथ यौन संबंध बनाए थे. रीटा का कहना कि वह इसे दुष्कर्म नहीं कहेंगी, क्योंकि जो कुछ भी हुआ है उनकी मर्जी से हुआ है.
 
उन्होंने कहा कि तब वह मैच्योर नहीं थीं क्योंकि उनकी उम्र बहुत छोटी थी. 14 साल की उम्र में एक लड़की में जितनी समझ होनी चाहिए, उनकी समझ उतनी ही थी. 
 
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक रीटा का कहना है कि उनके दोस्त की उम्र तब 26 साल थी. और मेरी उम्र केवल 14 साल थी. वह मेरा पहला लव अफेयर था.  मैं ये नहीं कहूंगी कि मैंने इस दौरान यातना झेली, क्योंकि मैं स्वयं ऐसा चाहती थी. मैं ये भी नहीं कहूंगी कि मुझे जबरदस्ती ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया. 
 
रीटा का कहना है कि उस वक्त मैं अपने आप को सेक्सी महसूस करती थी. वो मेरी बातें भी सुनता था  लेकिन आज मुझे लगता है कि वह मेरी बातें सिर्फ इसलिए सुनता था  क्योंकि वह मेरे साथ यौन संबंध बनाना चाहता था.

Tags