Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • काजोल बोलीं मेरी और शाहरुख की रणवीर-दीपिका से तुलना ना की जाए

काजोल बोलीं मेरी और शाहरुख की रणवीर-दीपिका से तुलना ना की जाए

बॉलीवुड में फिल्म 'बाजीगर' के बाद, काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी हिट साबित हुई. दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर की केमिस्ट्री भी फिल्मों में समान ही रही, लेकिन काजोल का कहना है कि उनकी किसी से तुलना करना ठीक नहीं है.

kajol
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2015 16:03:09 IST
मुंबई. बॉलीवुड में फिल्म ‘बाजीगर’ के बाद, काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी हिट साबित हुई. दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर की केमिस्ट्री भी फिल्मों में समान ही रही, लेकिन काजोल का कहना है कि उनकी किसी से तुलना करना ठीक नहीं है. 
 
बता दें कि एक कार्यक्रम में काजोल से रणवीर और दीपिका के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि किसी की तुलना किसी से की जानी चाहिए. मैं दीपिका की तरह नहीं हूं और ना वह वह मेरी तरह हैं. शाहरुख और मैं, दीपिका और रणवीर की तरह नहीं हैं.
 
शाहरुख और काजोल ने ‘करन-अर्जुन’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’, माइ नेम इज खान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्म ‘दिलवाले’ इस दिसंबर में रिलीज होने वाली है. वहीं रणवीर और दीपिका ने भी एक साथ दो फिल्मों में काम किया है. अब वह इम्तियाज अली की फिल्म ‘तमाशा’ में एक साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होगी.

Tags