Inkhabar

संजय दत्त की बॉयोपिक मजेदार होगी: हिरानी

निर्देशक राजकुमार हिरानी एक्टर संजय दत्त की बॉयोपिक पर काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये फिल्म मजेदार और भावुकता से भरी होगी. संजय के करीबी दोस्त माने जाने वाले हिरानी ने जारी 17वें जियो एमएएमआई मुंबई फिल्मोत्सव में ये बात कही.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2015 14:37:45 IST
मुंबई. निर्देशक राजकुमार हिरानी एक्टर संजय दत्त की बॉयोपिक पर काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये फिल्म मजेदार और भावुकता से भरी होगी. संजय के करीबी दोस्त माने जाने वाले हिरानी ने जारी 17वें जियो एमएएमआई मुंबई फिल्मोत्सव में ये बात कही. 
 
उन्होंने कहा,’ये बॉयोपिक काफी भावनात्मक होगी और मेरी दूसरी फिल्मों की तरह काफी मजेदार भी होगी. मुझे मानवीय कहानियों को दर्शाना काफी अच्छा लगता है और मेरा मानना है कि संजय की कहानी भी उनमें से एक है.’ हिरानी के अनुसार किसी के जीवन को रुपहले पर्दे पर दिखाना कोई आसान काम नहीं है.
 
उन्होंने कहा कि ‘किसी के जीवन को बड़े पर्दे पर तीन घंटे से कम समय में दिखाना आसान काम नहीं. मैंने और अभिजात ने लगातार 25 दिनों तक संजय से मुलाकात की. हर दिन हमें एक नई कहानी मिली. पटकथा के लिए इनका संयोजन करना आसान नहीं था.’ हिरानी इस बॉयोपिक पर अगले साल काम शुरू करेंगे और इसमें संजय का किरदार रणबीर कपूर निभाएंगे.

Tags