Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रोमोशन का नया तरीका अपनाया शाहरुख और सलमान ने, जानिए कैसे

प्रोमोशन का नया तरीका अपनाया शाहरुख और सलमान ने, जानिए कैसे

बॉलीवुड दंबग सलमान खान और किंग शाहरूख खान का याराना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक तरफ डबमैश वीडियो में सलमान और सोनम 'प्रेम रतन धन पायो' की टीम के साथ शाहरूख के लिए 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के गीत पर बांहें फैलाकर डांस करते हुए दिख रहे हैं.

Salman khan, Shahrukh khan
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2015 09:26:11 IST
मुंबई. बॉलीवुड दंबग सलमान खान और किंग शाहरूख खान का याराना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक तरफ डबमैश वीडियो में  सलमान और सोनम  ‘प्रेम रतन धन पायो’ की टीम के साथ  शाहरूख के लिए ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के गीत पर बांहें फैलाकर डांस करते हुए दिख रहे हैं.  जिसमें सलमान, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर और दीपक डोबरियाल नजर आ रहें हैं. 
 
वहीं दूसरी तरफ किंग खान ने भी कुछ ऐसे ही अंदाज में सलमान की आने वाली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के गाने पर अपनी पूरी टीम के साथ डबस्मैश वीडियो में ठुमके लगाते नजर आ रहें हैं. 
 
 
बता दें कि दोनो ही स्टार अपनी आने वाली फिल्मों के प्रचार में लगे हुए है लेकिन ऐसा पहली बार देखा गया है जब सलमान और शाहरुख एक दूसरे की फिल्मों को  प्रोमोट करते हुए दिखे हैं. 

Tags