Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अगर पटाखा होते स्टार्स, तो किनको मिलती कौन-सी उपलब्धि?

अगर पटाखा होते स्टार्स, तो किनको मिलती कौन-सी उपलब्धि?

अगर पटाखों से बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस की पर्सनैलिटी की तुलना की जाए तो क्या आपको पता है शाहरुख खान, सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को कौन-सा पटाखा कहा जा सकता है? फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर फिल्मों की कमाई की तुलना की जाए तो खान तिकड़ी को 'हजारों की लड़ी' कहा जा सकता है.

Bollywood Stars name on firecrackers
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2015 12:09:20 IST
मुंबई. अगर पटाखों से बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस की पर्सनैलिटी की तुलना की जाए तो क्या आपको पता है शाहरुख खान, सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को कौन-सा पटाखा कहा जा सकता है?
Inkhabar
 
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर फिल्मों की कमाई की तुलना की जाए तो खान तिकड़ी को ‘हजारों की लड़ी’ कहा जा सकता है. वहीं प्रियंका चोपड़ा को चकरी क्योंकि वह एक ही साथ क्वांटिको समेत कई दूसरे वर्ल्ड प्रोजेक्ट और बॉलीवुड फिल्में करती हैं.
Inkhabar
 
दीपिका पादुकोण की खूबसूरती और मुस्कान को देखते हुए उन्हें रॉकेट कह लीजिए. आलिया भट्ट की एनर्जी को देखते हुए उन्हें ‘सुतली बम’ और करीना को ‘फुलझड़ी’.
Inkhabar
Inkhabar

Tags