Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • टीवी शो के छोटे ‘अशोक’ करतें हैं सलमान के साथ वर्कआउट

टीवी शो के छोटे ‘अशोक’ करतें हैं सलमान के साथ वर्कआउट

आज चिल्ड्रेन्स डे है और इसी मौके पर हम बात करते हैं टीवी के छोटे स्टाक सिद्धार्थ निगम की. टीवी सीरियल 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में लिड रोल निभा रहे सिद्धार्थ निगम 15 साल के हैं और उनकी एब्स और टोंड बॉडी को काफी सराहा जा रहा है.

sidharth nigam
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2015 10:12:56 IST
मुंबई. आज चिल्ड्रेन्स डे है और इसी मौके पर हम बात करते हैं टीवी के छोटे स्टाक सिद्धार्थ निगम की. टीवी सीरियल ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ में लीड रोल निभा रहे सिद्धार्थ निगम 15 साल के हैं और उनकी एब्स और टोंड बॉडी को काफी सराहा जा रहा है. पिछले 9 महीनों से सिद्धार्थ अपने शो ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ की शूटिंग मुंबई में कर रहें हैं.
 
सिद्धार्थ ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं कड़ी मेहनत करने वाला बच्चा हूं और अपने दर्शकों को अपना बेस्ट देना चाहता हूं. अभी तक, मुझे अपने फैन्स से बहुत सारा प्यार मिला है और मैं इसे यूं ही बरकरार रखना चाहता हूं.’ छोटे सिद्धार्थ को क्रिकेट का भी शौक है. सिद्धार्थ बताते हैं कि ‘जब मैं शूटिंग नहीं कर रहा होता, तो मैं क्रिकेट खेलते हुए टाइम स्पेंड करना पसंद करता हूं. इसके अलावा मुझे किताबें पढ़ना और फिल्में देखना बेहद पसंद हैं.’  
 
सिद्धार्थ असल जिंदगी में भी जिम्नास्ट करते हैं और उन्होंने एक जिम्नास्ट के तौर पर बहुत सारे गोल्ड मेडल जीते हैं. सिद्धार्त कहते हैं,  ‘ फिलहाल अपनी शूटिंग की वजह से मैं जिम्नास्टिक की ज्यादा प्रैक्टिस नहीं कर पाता हूं, लेकिन हां फ्यूचर में एक जिम्नास्ट के तौर पर और अवॉर्ड्स जीतते हुए मुझे बेहद खुशी होगी.’ फिल्मों और टीवी सीरियल्स में आने से पहले सिद्धार्थ को एक बॉर्नविटा के एक ऐड़ में देखा गया था. जिसमें वे जिम्नास्ट करते हुए देखे गए थे. 
 
सिद्धार्थ किछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ अपनी दोस्ती को लेकर खबरों में थे. दरअसल सलमान भी अपनी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग के लिए कर्जत में थे जहां वो सिद्धार्थ से मिले और उनके ट्रेनर बन गए. सलमान के बारे में सिद्धार्थ कहते हैं ‘वो बहुत अच्छे इंसान है. उन्होंने मुझे ढेर सारे टिप्स दिए, जिन्हें मैं हर हाल में मानूंगा. मैं उनसे कुछ महीने पहले ही मिला हूं, लेकिन अब हमारी बीच इतनी अच्छी बॉन्डिंग हो गई है कि हम एक ही जिम में साथ वर्कआउट करते हैं.’

Tags