Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मां कहती थी, एक दिन तू बड़ा स्टार बनेगा: शाहरुख खान

मां कहती थी, एक दिन तू बड़ा स्टार बनेगा: शाहरुख खान

मुंबई. किंग खान के नाम से मशहूर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा है कि उनकी मां हमेशा से बोलती थी कि उनका बेटा एक दिन बड़ा स्टार बनेगा. शाहरूख का कहना है कि ‘मेरे वालिद बहुत हैंडसम हुआ करते थे. मैं उनके साथ घूमता-फिरता था, तब मैं […]

shah rukh khan
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2015 10:38:21 IST

मुंबई. किंग खान के नाम से मशहूर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा है कि उनकी मां हमेशा से बोलती थी कि उनका बेटा एक दिन बड़ा स्टार बनेगा.

शाहरूख का कहना है कि ‘मेरे वालिद बहुत हैंडसम हुआ करते थे. मैं उनके साथ घूमता-फिरता था, तब मैं देखता था कि रास्ते में लोग उनकी पर्सनालिटी से इतना प्रभावित हुआ करते थे कि एक बार उन्हें पलटकर देखना नहीं भूलते थे. मैं अपने पिता की तरह हैंडसम तो नहीं हूं, लेकिन एक्टर बनने का कीड़ा मेरे अंदर बचपन से ही है.

उन्होंने कहा कि मैं मां के सामने तरह-तरह के एक्ट करके दिखाया करता था और वे मेरे डांस-मस्ती और एक्टिंग को देखकर कहती थी, बेटा एक दिन तू बहुत बड़ा एक्टर बनेगा.

शाहरूख का कहना है कि आज जबकि मां की बात सच हो गई तो सोचता हूं कि काश वे जिंदा होती तो उसे कितनी खुशी होती कि उसका नौटंकीबाज बेटा सचमुच स्टार बन गया है.

 

Tags