Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बतौर एक्टर सलमान बहुत सुरक्षित हैं: कबीर खान

बतौर एक्टर सलमान बहुत सुरक्षित हैं: कबीर खान

मुंबई. निर्देशक कबीर खान ने सलमान के लिए कहा है कि बतौर एक्टर सलमान खान सुरक्षित हैं. उनका कहना है कि सलमान सफलता का स्वाद चख चुके हैं और उन्हें कभी भी पर्दे पर ज्यादा दिखने का लालच नहीं रहता. निर्देशक कबीर खान सलमान के साथ दो हिट फिल्में ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ […]

kabir khan, salman khan
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2015 12:13:02 IST
मुंबई. निर्देशक कबीर खान ने सलमान के लिए कहा है कि बतौर एक्टर सलमान खान सुरक्षित हैं. उनका कहना है कि सलमान सफलता का स्वाद चख चुके हैं और उन्हें कभी भी पर्दे पर ज्यादा दिखने का लालच नहीं रहता. निर्देशक कबीर खान सलमान के साथ दो हिट फिल्में ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ कर चुकें हैं.
 
कबीर ने कहा ‘बतौर एक्टर सलमान बहुत सुरक्षित हैं. वे काफी मददगार भी हैं जो ‘बजरंगी भाईजान’ में दिखता भी है. फिल्म के अन्य किरदारों को प्रमुखता दिए जाने पर भी वे कभी कोई सवाल नहीं करते और न ही उनकी तुलना में पर्दे पर अपने किरदार को प्रमुखता से दिखाने का लालच उनमें है. उन्हें किरदार पसंद आना चाहिए और बस….फिर वे चाहे कितना ही बडा हो.’ 
 
कबीर कुछ कहानियों पर विचार कर रहे हैं और दिसंबर तक उन पर काम शुरु करेंगे. सलमान के साथ फिर से फिल्म करने के सवाल पर कबीर ने कहा ‘मैं सलमान के साथ भविष्य में फिर निश्चित तौर पर काम करुंगा. लेकिन वे मेरी अगली फिल्म में होंगे या नहीं ये कहना अभी जल्दबाजी होगी. मैं फिल्म की कहानी पूरी करने के बाद ही उसकी कास्टिंग शुरु करुंगा.’ 
 

Tags