Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘दंगल’ के लिए आमिर सीख रहे हैं हरियाणवी, जानिए कैसे ?

‘दंगल’ के लिए आमिर सीख रहे हैं हरियाणवी, जानिए कैसे ?

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' के लिए हरियाणवी सीख रहे हैं. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'दंगल' की शूटिंग लुधियाना में चल रही है.

dangal
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2015 12:00:46 IST
मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘दंगल’ के लिए हरियाणवी सीख रहे हैं. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग लुधियाना में चल रही है. इस फिल्म में आमिर एक पहलवान के रोल में नजर आएगें.
 
आमिर हरियाणवी भाषा पर पकड़ मजबूत करने के लिए शूट शुरू होने से दस दिन पहले गांव जा कर वहां रहने वाले लोगों से बोलचाल सीखने-समझने भी लगे थे. फिल्म में आमिर हरियाणवी बोलेंगे इसके लिए वे फोनेटिक्स के जरिए भाषा और सही उच्चारण पर नियंत्रण भी कर रहे हैं. 
 
आमिर का कहना है कि ‘मेरी एक ब्लू डायरी है जिसमे मैं फोनेटिक्स के जरिए भाषा को आत्मसात करता हूं. फिल्म ‘पीके’ के लिए भी मैंने फोनेटिक्स के जरिए ही भाषा को समझा. जैसे कि ‘कालिज’. हिंदी में लिखेंगे तो कॉलेज. मैंने कालिज ही लिखा और ऐसे ही अभ्यान किया. मेरा भाषा का रियाज तीन महीने पहले से शुरु हो जाता है.’ बता दें कि इससे पहले फिल्म ‘पीके’ के लिए आमिर ने भोजपुरी भी सीखी थी.

Tags