Inkhabar

नहीं रहे मशहूर अभिनेता सईद जाफरी

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सईद जाफरी का निधन हो गया है. सईद की उम्र 86 साल थी. इस दुखद खबर को सईद की भांजी शाहीन अग्रवाल ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया. शाहीन ने लिखा कि आज जाफरीज की एक जनरेशन गुजर गई.

सईद जाफरी, Saeed Jaffrey
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2015 07:56:12 IST
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सईद जाफरी का निधन हो गया है. सईद की उम्र 86 साल थी. इस दुखद खबर को सईद की भांजी शाहीन अग्रवाल ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया. शाहीन ने लिखा कि आज जाफरीज की एक जनरेशन गुजर गई. सईद जाफरी भी अपने भाई-बहनों के साथ शामिल हो गए और अपने स्वर्गीय पिता की गोद में आनंद ले रहे हैं. जाफरी का पूरा परिवार आप को अलविदा करता है. 
 
सईद का जन्म 8 जनवरी 1929 को पंजाब में हुआ था. उन्होंने पहली शादी एक्ट्रेस मधुर जाफरी से शादी की थी. यह शादी 1965 में टूट गई थी. उनकी तीन बेटी मीरा, जिआ और सकीना जाफरी हैं. उन्होंने 1980 में जेनिफर से शादी की थी. 
 
अभी तक उनके निधन के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. 
 
आपको बता दें कि सईद जाफरी को फिल्म दिल, किशन कन्हैया, घर हो तो ऐसा, राजा की आएगी बारात, मोहब्बत, आंटी नंबर वन जैसी फिल्मों में उनके रोल के लिए जाना जाता था. फिल्म गांधी और हिना में उनके रोल यादगार रहे.

Tags