Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अमेरिकन टीवी शो ‘अमेरिकन हॉरर स्टोरी : होटल’ में लेडी गागा के जलवे

अमेरिकन टीवी शो ‘अमेरिकन हॉरर स्टोरी : होटल’ में लेडी गागा के जलवे

लॉस एंजेलिस. दुनिया की सबसे मशहूर पॉप स्टार लेडी गागा अमेरिकन टीवी शो ‘अमेरिकन हॉरर स्टोरी : होटल’ के पांचवे सीरीज में एक्टिंग करती नजर आएंगी. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि इस शो में काम करने से मेरे सेहत पर काफी अच्छा असर हुआ है और मेरी बीमारी भी ठीक हो रही हैं.  […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2015 09:30:53 IST
लॉस एंजेलिस. दुनिया की सबसे मशहूर पॉप स्टार लेडी गागा अमेरिकन टीवी शो ‘अमेरिकन हॉरर स्टोरी : होटल’ के पांचवे सीरीज में एक्टिंग करती नजर आएंगी. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि इस शो में काम करने से मेरे सेहत पर काफी अच्छा असर हुआ है और मेरी बीमारी भी ठीक हो रही हैं. 
 
साइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक गागा कुछ समय से डिप्रेशन और टेंशन में थीं और कई सालों से अपनी मानसिक बीमारी के लेकर परेशान चल रही थीं. किसी भी इलाज का उन पर कोई असर नहीं हो रहा था. 
 
 
लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया कि लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘अमेरिकन हॉरर स्टोरी : होटल’ में काम कर के उन्हें काफी खुशी मिली है और साथ ही अपने मानसिक बीमारी से लड़ने में मदद मिली है. गागा ने कहा कि जब मैं परफॉर्म करती हुं तब मन को बहुत शांति मिलती है. 
 

Tags