Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 9: मंदाना की तबियत बिगड़ी, छोड़ना पड़ा घर

बिग बॉस 9: मंदाना की तबियत बिगड़ी, छोड़ना पड़ा घर

बिग बॉस 9 के घर में सबसे विवादित कंटेस्टेंट मंदाना करीमी को तबियत खराब होने की वजह से घर छोड़ कर जाना पड़ गया है. मंदाना की तबियत शो के दूसरे हफ्ते में ही बिगड़ी थी लेकिन उन्होंने शो में रहने का फैसला किया था.

Big Boss 9, Salman khan
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2015 08:00:50 IST
नई दिल्ली. बिग बॉस 9 के घर में सबसे विवादित कंटेस्टेंट मंदाना करीमी को तबियत खराब होने की वजह से घर छोड़ कर जाना पड़ गया है. मंदाना की तबियत शो के दूसरे हफ्ते में ही बिगड़ी थी लेकिन उन्होंने शो में रहने का फैसला किया था.  
 
मंदाना तबीयत खराब की वजह से बेहोश हो गई थी और इमरजेंसी चेकअप के लिए  ‘बिग बॉस’ के घर से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. तबियत के दोबारा बिगड़ने के बाद उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया है. 
 
मंदाना बिग बॉस 9 की सबसे हॉट एंड सेक्सी कंटेस्टेंट मानी जाती है, इसलिए शो में ज्यादातर उन्हीं पर नजरे टिकी रहती है. मूल रूप से वह ईरानी मंदाना  कुछ समय पहले वह भारत आई थीं. 
 
कुछ ऐसे रही मंदाना विवादों में
 
बिग बॉस के घर में आ कर वे विवादों में रहने लगी जिसमें  हाईवे टास्क के दौरान मंदाना ने किश्वर को लात मारी थी जिसके बाद वह घर के सभी कंटेस्टेंट के निशाने पर आ गई थी.  
 
इस दौरान एक न्‍यूजपेपर ने मंदाना की सीक्रेट मैरिज का खुलासा किया जिसमें मंदाना पर शादी शुदा होने के आरोप भी लगाए गए है. खबरों के अनुसार मंदाना ने मॉडल ललित तहलान से शादी कर रखी है और ललित उनके साथ मॉडलिंग में भी काफी पापुलर रही हैं.

Tags