Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जेनिफर हडसन अपनी मरी हुई मां और भाई से करती हैं बात!

जेनिफर हडसन अपनी मरी हुई मां और भाई से करती हैं बात!

अमेरिका की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर जेनिफर हडसन का कहना है कि वह अपनी दिवंगत मां और भाई से हर समय बात करती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ईश्वर ने मुझे मेरे परिवार के सदस्यों की हत्या के दुख को सहने की शक्ति दी.

jennifer hudson
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2015 10:09:31 IST
लॉस एंजेलिस. अमेरिका की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर जेनिफर हडसन का कहना है कि वह अपनी दिवंगत मां और भाई से हर समय बात करती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ईश्वर ने मुझे मेरे परिवार के सदस्यों की हत्या के दुख को सहने की शक्ति दी. 
 
बता दें हडसन की मां डार्नेल डोनाल्डसन, भाई जैसन और सात साल के भतीजे जुलियान किंग को 2008 में उनकी बहन के पति विलियम बाल्फोर ने हत्या कर दी थी. इस हादसे से हडसन टूट गईं थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह भगवान की शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने मुझे इस दुख से बाहर निकलने की शक्ति दी.  
 
एक न्यूज चैनल ‘सीबीएस न्यूज’ को दिए इंटरव्यू में हडसन से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी मन में अपनी दिवंगत मां से बातचीत की तो हडसन ने कहा, ‘हर समय. मां ही नहीं, भाई के साथ भी. अगर वह आज यहां होता और मैं रो रही होती तो वह मुझसे कहता, ‘अब रोना बंद करो.’
 
IANS

Tags