Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 9: भाई की मौत के गम से उभरे कीथ, शो में फिर करेंगे एंट्री

बिग बॉस 9: भाई की मौत के गम से उभरे कीथ, शो में फिर करेंगे एंट्री

विवादित रियेलिटी शो बिग बॉस 9 में भाई मौत की वजह से बाहर गए हुए कंटेस्टेंट कीथ सिकेरा शो में वापिस एंट्री कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक भाई की मौत के गम से उभरे कीथ वाइल्ड कार्ड एंट्री के रुप में शो में वापस लौटेंगे.

big boss 9, salman khan
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2015 15:18:39 IST
मुंबई. विवादित रियेलिटी शो बिग बॉस 9 में भाई की मौत की वजह से बाहर गए हुए कंटेस्टेंट कीथ सिकेरा शो में वापिस एंट्री कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक भाई की मौत के गम से उभरे कीथ वाइल्ड कार्ड एंट्री के रुप में शो में वापस लौटेंगे. 
 
जानकारी है कि कीथ की एंट्री शो के निर्माता कंवलजीत सिंह के साथ कराई जा सकती है. कवलजीत बतौर तीसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रुप में एंट्री करेंगे. हालांकि उनसे पहले कंटेस्टेंट रिषभ सिन्हा और पुनित वशिष्ठ भी वाइल्ड कार्ड एंट्री कर चुके है.
 
बता दें कि शो में वे अपनी ग्रलफ्रैंड रोशल को लेकर भी चर्चा में रहे हैं और कीथ के चले जाने के बाद से रोशल अलग पड़ गई है. 
 

Tags