Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मैंने किसी एक्ट्रेस के साथ नहीं की बदसलूकी : कपिल

मैंने किसी एक्ट्रेस के साथ नहीं की बदसलूकी : कपिल

कॉमेडी किंग और एक्टर कपिल शर्मा ने मराठी एक्ट्रेस दीपाली सयाद के साथ बदसलूकी के आरोपों का खंडन करते हुए खुद का बचाव किया. कपिल ने कहा कि मैंने किसी के साथ बदसलूकी नहीं की है.

kapil sharma, कपिल शर्मा
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2015 11:35:54 IST
मुंबई. कॉमेडी किंग और एक्टर कपिल शर्मा ने मराठी एक्ट्रेस दीपाली सयाद के साथ बदसलूकी के आरोपों का खंडन करते हुए खुद का बचाव किया. कपिल ने कहा कि मैंने किसी के साथ बदसलूकी नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मराठी अभिनेत्री दीपाली सयाद ने कपिल पर आरोप लगाया है कि अंर्तराष्ट्रीय फिल्म समारोह पुरस्कार 2015 की समापन पार्टी में वह अपना कंट्रोल खो बैठे थे. उन्होंने कई फीमेल स्टार्स के साथ बदसलूकी की.
 
कहा तो ये भी जा रहा है कि कपिल की इस हरकत से उनकी गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस भी नाराज हो गईं और इंवेट बीच में ही छोड़कर वहां से चली गई.
 
इस बारे में पूछे जाने पर ‘कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल’ के स्टार ने कहा, “मुझे नहीं पता कि ये खबरें कहां से आती हैं. सबसे पहले मैं साफ करना चाहूंगा कि मैं पुरस्कार समारोह में मौजूद नहीं था. पता नहीं कौन राई का पहाड़ बना रहा है. मुझे पता है कि हर कोई मुझे पसंद करता है, लेकिन कुछ लोगों ने यह अफवाह उड़ाई है.”
 
कपिल ने उस कार्यक्रम के सवाल का जवाब दिया है, जहां उन्हें शुक्रवार को साल के पेटा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Tags